– विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल में पनपा आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिला मुख्यालय में एक दिन पूर्व शिवलिंग पर पांव रखकर इंस्टाग्राम पर रील लोड कर धार्मिक भावना भडक़ाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। स्टेशन रोड पुलिस ने मामले में इमरान उर्फ सुक्खा पुत्र रियासत अली निवासी शनि गली को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। एसपी अमित कुमार ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश इमरान उर्फ सुक्खा के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी की जा रही है। न्यायालय में पेश करने से पहले हिस्ट्रीशीटर इमरान उर्फ सुक्खा को मेडिकल के लिए रतलाम जिला अस्पताल लेकर पुलिस पहुंची। यहां पर नाराज लोगों ने हिस्ट्रीशीटर इमरान उर्फ सुक्खा की जमकर पिटाई कर दी। बीच- बचाव कर पुलिस हिस्ट्रीशीटर इमरान उर्फ सुक्खा को छुड़ाकर न्यायालय लेकर पहुंची। न्यायालय से हिस्ट्रीशीटर इमरान उर्फ सुक्खा को रतलाम जिला जेल में भेजने के आदेश हुए।


बता दें कि बुधवार शाम को रतलाम में शिवलिंग पर पैर रखकर खड़े एक बदमाश का वीडियो सामने आया था। इंस्टाग्राम पर वीडियो लोड करने के बाद आमजन सहित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदादिकारियों सहित सदस्यों में गुस्सा पनप गया था। पुलिस ने साइबर टीम की मदद से वीडियो की जांच कर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि वीडियो में दिख रहा आरोपी सुक्खा आपराधिक प्रवृत्ति का लिस्टेड बदमाश है। उसके खिलाफ रतलाम के माणक चौक, स्टेशन रोड थाने में कई केस दर्ज हैं। वह कुछ दिनों पहले ही जेल से छूट कर आया है। रतलाम एसपी कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अंतर्गत जिला बदर की कार्रवाई भी प्रस्तावित की जा रही है।
हिंदू संगठन ने थाने पहुंच की सख्त कार्रवाई की मांग
हिन्दू संगठन के पदाधिकारी गुरुवार दोपहर मामले में स्टेशन रोड थाने पहुंचे। पुलिस अधिकारियों से मिल आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान विहिप के जिला मंत्री गौरव शर्मा, जिला संयोजक मुकेश व्यास, जिला सहसंयोजक आशु टांक, जिला विहिप गो रक्षा प्रमुख मुन्नू कुशवाह, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल, बजरंग दल गो रक्षा प्रमुख योगेश चौहान, अमन जैन आदि थे।विहिप के जिला मंत्री गौरव शर्मा ने बताया शिवलिंग पर पैर रखने वाला आदतन अपराधी है। आए दिन यह इस तरह की हरकत करता है। पूर्व में भी सर तन से जुदा के नारे लगाए थे। पुलिस प्रशासन को इस बात का पता लगाना चाहिए। इसके पीछे कौन है। इस पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।