सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के सैलाना में मोहलिया हनुमान मंदिर के पास दो अलग-अलग स्थान पर पुलिस ने दबिश मारी। मौके से दोनों स्थानों से पुलिस ने आधा दर्जन जुआ खेलते आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जुआ एक्ट में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
मुखबिर की सूचना पर मोहलिया हनुमान मंदिर के पास एक मकान में जुआ खेल रहे छह अलग अलग जुआरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मौके से आरोपी रोहित पिता राजू भूरिया निवासी ईश्वरनगर, राकेश पिता दिलीप कुमार वाघेला निवासी ईश्वरनगर, राजा उर्फ रफीक पिता शकील खान निवासी ईश्वरनगर एवं वसीम पिता कासिम खान निवासी रामरहीम नगर, पारस पिता प्रकाश पंवार निवासी ईश्वरनगर एंव असलम पिता इकबाल शाह निवासी कालिका माता रोड़ सैलाना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 6 हजार 50 रुपए नगदी एवं ताश पत्ते जब्त किए हैं। पुलिस ने जुआ एक्ट अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। जुआ पकड़ने की कार्रवाई के दौरान एसआई ध्यानसिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक रमेश चौहान, सतीश यादव, आरक्षक सतीश परमार आदि शामिल थे।