– चोर के घर से 6 रेंजर साइकिल जप्त

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर के पर्यटन स्थल सहित खेल मैदान और गार्डन में खेलने वाले मासूमों की साइकिल चुराने वाला शातिर चोर को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। शातिर चोर के घर से बच्चों की चोरी की गई 6 साइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश हुए।
स्टेशन रोड थाने में पिछले कई दिनों से बच्चे नेहरू स्टेडियम और रोटरी गार्डन के बाहर से साइकिल चोरी होने की शिकायत लेकर पहुंच रहे थे। मासूमों की गुहार के बाद पुलिस को चोर को रंगेहाथ पकड़ने के लिए मजबूर कर दिया। सहायक उपनिरीक्षक इरशाद मोहम्मद खान ने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया। शनिवार को मुखबीर से सूचना मिली की शातिर बदमाश मोहम्मद रमीज पिता मोहम्मद रफीक निवासी शेरानीपुरा रोटरी गार्डन के बाहर साइकिल चुराने पहुंचा है। पुलिस ने घेराबंदी कर शातिर मोहम्मद रमीज को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। थाने पर लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने रोटरी गार्डन और नेहरू स्टेडियम से आधा दर्जन बच्चों की रेंजर साइकिल चुराना कबूला। आरोपी के घर पहुंच पुलिस ने 6 चोरी की साइकिल बरामद की। आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। पुलिस उन बच्चों को जानकारी पहुंचाने में जुटी है, जिनकी आरोपी मोहम्मद रमीज ने साइकिल चुराई थी।