
– कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 50 फीसद नामों पर लग चुकी अंतिम मुहर
भोपाल, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव-2023 के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची नए सप्ताह आने की संभावना है। खास बात यह है कि कांग्रेस तीन बार हार चुके प्रत्याशियों को मैदान में नहीं उतारेगी और जिले के बाहर से आयतित नेता को भी टिकट नहीं देगी। दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार शाम को बैठक में पार्टी ने कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर मुहर लगाई है। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया से कहा कि कुल 230 विधानसभा सीटों में अभी तक 115 सीटों पर चर्चा हो चुकी है। नामों की घोषणा नए सप्ताह यानी नवरात्रि में होने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस को भाजपा की तीसरी सूची का बेसब्री से इंतजार है। भाजपा की तीसरी सूची के बाद कांग्रेस सभी सीटों के प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी करेगी। मध्यप्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया कि विधानसभा -2023 के लिए कांग्रेस की केंद्रीय बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर मापदंड़ों के अनुसार ही कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ा मापदंड़ उम्मीद्वार के जीतने की योग्यता है। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के कुल 230 सीटों के नामों पर प्रारंभिक चर्चा की है, जिसमें अभी सिर्फ 50 फीसद सीटों पर नाम फाइनल हुए हैं। प्रत्याशियों की सूची कब तक जारी होगी, इस सवाल पर उन्होंने अभी इंतजार की बात कही है।
टिकट वितरण के यह मापदंड़
– वर्तमान विधायक अपनी सीट नहीं बदल पाएंगे।
– तीन बार हारे नेताओं को कांग्रेस टिकट नहीं देगी।
– जिले के बाहर के नेता को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित नहीं करेगी।
कमेटी फाइनल कर चुकी नाम
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी 115 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर चुकी है। कमेटी ये लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जा चुकी है। इस लिस्ट में 65 मौजूदा विधायक और पिछले एक से दो चुनाव हारे 30 उम्मीद्वार शामिल हैं। इसके अलावा कुछ सीटों पर नए 15 से अधिक चेहरे उतारने की कांग्रेस रणनीति तैयार कर चुकी है।