27.4 C
Ratlām
Saturday, September 7, 2024

निगम अमला सख्त : कमिश्नर झारिया निकले निरीक्षण पर, दुकानदारों व ग्राहकों से ली दूसरे डोज की जानकारी

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
शहर में कोरोना टीकाकरण के दूसरे डोज को लेकर नगर निगम प्रशासन कमर कस चुका है। बुधवार सुबह से निगम कमिश्नर सोमनाथ झारिया अमले के साथ होटल, प्रतिष्ठान सहित मैरिज गार्डन में निरीक्षण करते नजर आए। कमिश्नर झारिया ने निरिक्षण के दौरान इंडस्ट्रियल एरिया में भी भ्रमण करते हुए वहां के कर्मचारियों व स्टाफ के टीकाकरण की जानकारी लेने के बाद शहर के मुख्य मार्ग राम मन्दिर, न्यूरोड़, लोकेन्द्र टॉकीज आदि क्षेत्रों में रुककर दुकानदारों व ग्राहको से चर्चा कर टीकाकरण की जानकारी ली। जिन्होंने टीका नहीं लगवाया उन्हें हिदायत देते हुए दूसरा डोज लगाने की समझाईश दी। कमिश्नर झारिया ने वन्देमातरम् न्यूज को बताया की बुधवार को हिदायत के साथ समझाईश दी जा रही है, 25 नवम्बर से चालानी कार्यवाही की जाएगी।
ग्राहक से पूछा क्यों नहीं लगा टीका ?
शहर के न्यूरोड़ पर कमिश्नर झरिया ने बालाजी नाश्ता पॉइंट पर निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति को दूसरा टीका लगे बगैर पाया। कमिश्नर झरिया ने उससे पूछा क्यों नहीं लगा दूसरा टीका ? उक्त व्यक्ति ने बीमारी का बहाना बनाया मगर। कमिश्नर के सवालों के आगे उसका बहाना नहीं चल सका और अंततः व्यक्ति ने टीका लगाने का संकल्प लिया। निगम कमिश्नर ने टीका लगने के बाद पुनः उस व्यक्ति से सम्पर्क करने की भी बात कहकर मोबाइल नंबर डायरी में नोट करवाया।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network