गोवंश हत्या : शहर में बीती रात थी कॉम्बिंग गश्त, चौकसी नहीं आई काम, हंगामे के बाद हिरासत में लिए दो आरोपियों के ढहाए मकान

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
रतलाम के ईदगाह इलाके में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया। खास बात यह है कि शनिवार रात्रि कॉम्बिंग गश्त के बाद भी उपद्रवियों ने गोवंश की हत्या कर शहर की शांत फिजा में जहर घोलने का षड्यंत्र रचा। हिन्दू जागरण मंच के आक्रोश पश्चात हरकत में आए प्रशासनिक अमले ने गोवंश हत्या के दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके मकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ने की अभी और संभावना है।

बता दें कि रविवार सुबह उपद्रवियों ने गोवंश काटने के बाद ईदगाह क्षेत्र स्थित भेरूजी के ओटले पर अवशेष फेंक दिए थे। घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित हिन्दू संगठन के कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में तोपखाना चौराहे पर एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर विरोध स्वरूप चक्काजाम करते हुए सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। हिन्दू संगठन के राजेश कटारिया और आशीष सोनी ने जिला, पुलिस सहित नगर निगम के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं। शहर एसडीएम संजीव कुमार पांडेय की ओर से दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आश्वासन पर चक्काजाम समाप्त हुआ। प्रशासन ने गोवंश की हत्या करने वाले आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके मकानों को जमीदोंज कर दिया।
इन दो आरोपियों के मकानों पर चला बुलडोजर
गोवंश की हत्या के आरोप में माणकचौक पुलिस ने विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की। मामले में आरोपी मुबारिक पिता गफ्फूर कुरैशी निवासी शेरानीपुरा और आसिफ पिता शौकत कुरैशी निवासी मोमिनपुरा को हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपियों के शेरानीपुरा और मोमिनपुरा स्थित मकानों को भारी सुरक्षा के बीच जमीदोंज कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार उक्त प्रकरण में अभी आरोपियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

Related articles

जन्म जयंती के एक दिन पहले तोहफा : रतलाम का मेडिकल कॉलेज जाना जाएगा मालवा के गांधी के रूप में ख्यात डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जावरा - मंदसौर - नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्व.डॉ....

मशाल यात्रा : शहीद दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने किया शहीदों को याद, युवाओं ने लिया हिस्सा

वंदेमातरम् न्यूज, रतलाम।देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इनमे...

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...
error: Content is protected by VandeMatram News