रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले में बदमाशो का आतंक बढ़ता जा रहा है। बेखौफ बदमाश खुलेआम चाकू चला रहे हैं और सरेराह वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात अबकी बार जिले के बाजना में हुई। यहां बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ खुलेआम चाकूबाजी और लट्ठ से हमला किया। वारदात की पूरी घटना पंप के CCTV में कैद हुई है।
बाजना थाना अंतर्गत मंगलवार शाम पेट्रोल पंप पर खुलेआम चाकूबाजी की घटना हुई है। पंप पर काम करने वाले दो कर्मचारियों के साथ बाइक पर आए 3 बदमाशों ने मारपीट की और एक कर्मचारी को चाकू तो दूसरे को लट्ठ मारकर घायल कर दिया। दोनों घायलों को बाजना में भर्ती किया गया है। वहीं इस मामले में एक नाबालिग भी शामिल है। पेट्रोल पंप संचालक अमित मईड़ा ने वंदेमातरम् NEWS को बताया कि मंगलवार की शाम करीब 6.30 बजे बाइक से 3 बदमाश पेट्रोल भराने आए और विवाद करने लगे थे। पंप कर्मचारी ईश्वर पिता धूलिया कटारा निवासी मानपुरा ने मना किया तो एक युवक ने जेब से चाकू निकला और ईश्वर की जांघ पर मार दिया। दो अन्य बदमाशों ने कर्मचारी राजू मईड़ा के साथ भी मारपीट की।
आरोपियों की तलाश है जारी
पंप कर्मचारियों से मारपीट करने वालों में एक नाबालिग भी शामिल था। जिसे हिरासत में लेकर अन्य दो फरार बदमाशों की जानकारी ली है। आरोपी बाबू डामर व अमन गामड़ रतलाम के रहने वाले हैं। दोनों बाजना में शादी में आए थे। शाम 6.30 बजे के आसपास पेट्रोल पंप कर्मचारियों से विवाद के दौरान आरोपियों ने चाकूबाजी और मारपीट की है। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। – शंकरसिंह चौहान, टीआई – बाजना थाना (मध्य प्रदेश)