शादी से इंकार और सनसनी वारदात : महिला पर जानलेवा हमले का प्रेमी आरोपी अनवर गिरफ्तार, जुर्म कबूला

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सात दिन पूर्व ग्राम बरखेड़ा में रात में घर में घुसकर महिला पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी प्रेमी गिरफ्तार हो गया। सनसनी खेज का खुलासा करते हुए आरोपी ने कबूला कि महिला द्वारा शादी से इंकार पर उसने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी अनवर पिता कमलुद्दीन मंसूरी निवासी बरखेड़ाकला को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि 7 जनवरी 2022 की रात करीब 12 बजे बरखेड़ा निवासी 35 वर्षीय कनीजा बी पति खाजू मंसूरी घर में सो रही थी। इस दौरान आरोपी अनवर मंसूरी सीढिय़ों के रास्ते कनीजा बी के कमरे तक पहुंचा था और उसने धारदार हथियार सतूर (बका) से कनीजा के सीर, गर्दन सहित दोनों हाथों पर हमला कर लहूलुहान कर दिया था। गंभीर घायल कनीजा के बयान और पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अनवर को कनीजा ने शादी से इंकार कर दिया था, इससे आक्रोशित होकर उसके द्वारा रक्तरंजित वारदात को अंजाम दिया। जुर्म कबूल करने के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे कनीजा बी से प्यार हो गया था और उसके बिना नहीं रह सकता था, इसलिए उसने आवेश में आकर जान से मारने की नियत से हमला कर सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया था।

Related articles

जन्म जयंती के एक दिन पहले तोहफा : रतलाम का मेडिकल कॉलेज जाना जाएगा मालवा के गांधी के रूप में ख्यात डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जावरा - मंदसौर - नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्व.डॉ....

मशाल यात्रा : शहीद दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने किया शहीदों को याद, युवाओं ने लिया हिस्सा

वंदेमातरम् न्यूज, रतलाम।देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इनमे...

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...
error: Content is protected by VandeMatram News