सराफा व्यापारी से लूट का मामला : वारदात के 12 घण्टे बाद भी पुलिस को नहीं मिले सुराग, संदिग्धों से कर रही पूछताछ

0
1002
  • बेख़ौफ़ बदमाशों की वारदात का सिलसिला लगातार जारी

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मोरवानी-रतलाम रोड पर बाइक सवार सराफा व्यापारी पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस की मुस्तैदी की कलई खोल दी है। नामली लूट वारदात में आरोपियों को गिरफ्तार कर चैन की सांस ली की सराफा व्यापारी पर हमला कर बदमाशों ने 1.50 लाख नगद और 750 ग्राम चांदी के गहने से भरा बैग लूट ले गए।

बता दें कि सोमवार शाम नामली निवासी सराफा व्यापारी सत्यनारायण पिता लक्ष्मीनारायण सोनी (35) रावटी स्थित सदर बाजार की ज्वैलरी दुकान है। रोजाना की तरह सोनी रावटी-नामली बाइक से आते-जाते हैं। सोनी सोमवार शाम 5 बजे दुकान बंद कर निकले और करीब 5.15 बजे मोरवानी-रतलाम रोड पर एक बाइक सवार ओवरटेक कर निकला और बोला की यही है। पहले से मौजूद तीन बदमाशों ने लाठी से हमला शुरू कर व्यापारी सोनी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाशों ने पहले व्यापारी सोनी के कंधे पर टंगा बैग छीना और उसके बाद उन्हें डरा-धमकाकर मोबाइल, पर्स सहित दुकान की चाबियां भी छीन ली। गंभीर वारदात एक बार फिर होना आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है। वारदात की सूचना पर एसपी अभिषेक तिवारी ने घटनास्थल का मुआयना भी किया है। सराफा व्यापारी सोनी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुद्दे पर टीआई पीआर पारगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

https://www.kamakshiweb.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here