रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के मुख्य थानों की सूची में शामिल स्टेशन रोड थाना इन दिनों बदमाशों के निशाने पर है। उक्त थाने की सुस्त व लचर कार्रवाई से बदमाशों में अब खौफ नहीं। स्टेशन रोड थाना अंतर्गत 5 दिन पहले बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में चोरी का प्रयास कर चुके, वहीं मंगलवार को दिनदहाड़े थाने के सामने ही इंदौर के एक व्यापारी से दो अज्ञात बदमाशों ने सीआईडी ऑफिसर बनकर तलाशी ली और बैग में रखे व्यापारी के 50 हजार रुपए उड़ा लिए।
जिले के संवेदनशील थानों की सूची में शामिल स्टेशन रोड थाने की कार्यप्रणाली से आमजन असुरक्षित महसूस करने लगा है। उक्त थाना अंतर्गत देर रात की घटना और वारदात तो छोडि़ए अब दिनदहाड़े बदमाश खुलेआम वारदात को अंजाम देकर पुलिस को सीधे-सीधे चुनौती देने में जुटे हैं। हालांकि इंदौर के व्यापारी सुभाष पिता अंबाराम (54) द्वारा उच्चाधिकारियों को शिकायत के बाद थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है। सूत्रों की मानें तो अंचल के थानों की तर्ज पर मुख्यालय का प्रमुख स्टेशन रोड थाने पर भी फरियादी के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा इतने सवाल किए जाते हैं कि मानों वह स्वयं अपराधी हो। इसके अलावा टीआई किशोर पाटनवाला का अधीनस्थ कर्मचारियों पर अंकुश नहीं होने से फरियादी की शिकायत सुनने के बजाए उनसे बहस और टाल-मटोल कर रवाना कर देना भी आम बात हो गई है। इस लचर कार्यप्रणाली से सीधे-सीधे बदमाशों में कानून के प्रति भय खत्म होता जा रहा है और वह अब आमजन के साथ वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे ।