Follow up : लक्ष्मणपुरा में नकाबपोश बदमाशों की वारदात पर एसपी पहुंचे घटनास्थल 

रतलाम, वंदे मातरम् न्यूज। 
लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में अज्ञात नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों के घर में घुसकर वारदात को अंजाम देने के बाद औद्योगिक क्षेत्र पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो गए हैं। मामले की गंभीरता पर शुक्रवार दोपहर एसपी गौरव तिवारी घटनास्थल पंहुचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही एसपी तिवारी ने फरियादी अनीता फ्रांसिस से पूरा घटनाक्रम जाना। 

मौका मुआयना करते एसपी गौरव तिवारी। video – राकेश पोरवाल

मालूम हो कि बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लक्ष्मणपुरा निवास पर अनीता फ्रांसिस अकेली थी। पुलिस के अनुसार रात में वह अपने रूम में सो रही थी। रात करीब 3. 30 बजे उनके बेड के पास खड़े होकर दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें जगाया। बदमाशों के पास धारदार हथियार भी थे। बदमाशों ने उन्हें हथियार दिखाकर डराया और उन्होंने जो जेवर पहन रखे थे सभी देने के लिए कहा। महिला ने सोने की चूड़ी, चैन सहित अन्य आभूषण उतारकर बदमाशों को दे दिए। बदमाशों ने रुपयों के बारे में पूछा तो महिला ने आलमारी में रखे होने की बात कही थी। बदमाशों ने आलमारी के एक बैग में रखे डेढ़ लाख रुपए और उसमें रखी ज्वैलरी भी ले ली। बदमाशों ने घर में अन्य आलमारियों की भी तलाशी लेकर सामान तितर-बितर कर दिया। डर के मारे महिला ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था। फरियादी  अनीता के अनुसार वारदात के बाद बदमाश वही बेड पर लेट गए। बदमाशों ने महिला से उनका मोबाइल भी छीन लिया था। सुबह करीब 6.30 बजे तक बदमाश आपस में बात करने की आवाज महिला को सुनाई देती रही थी। सुबह जब बदमाशों की आवाज आना बंद हो गई तो महिला बाथरूम से बाहर निकल कर आई थी। इस दौरान महिला को अपने मोबाइल के अलार्म की आवाज आई जो बदमाश घर के बाहर बरामदे में फेंक कर चले गए थे। दोपहर में फरियादी महिला ने औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचकर वारदात की सूचना दी थी। इसके बाद औद्योगिक पुलिस थाना प्रभारी ओपी सिंह सहित पुलिस ने पहुंच जांच की लेकिन उन्हें बदमाशो की कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। 

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News