रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
प्रधानमंत्री अन्नोत्सव कार्यक्रम रतलाम जनपद की ग्राम पंचायत मऊ की उचित मुल्य दुकान ग्राम मऊ पर संपन्न हुआ। मुख्य अथिति सुनील पाठक, विशेष अथिति राकेश पाटीदार (भाजपा शबरी मंडल अध्यक्ष) एवं अध्यक्षता आशा निनामा ने की। इस दौरान हितग्राहियों को थैले में राशन दिया गया। पीडीएस दुकान संचालक सतीश पाठक, पंचायत सचिव सुनील विश्वकर्मा एवं नोडल अधिकारी जगदीश पाटीदार द्वारा कार्यक्रम का सफल क्रीयान्वन कीया गया। इस दौरान ग्रामीण मौजूद रहे।