रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम रेम मंडल स्तर पर पहली बार रविवार से ऑफिसर्स स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत की गई। जिसमें डीआरएम से लेकर अधिकारी के बीच विभिन्न खेलों की गतिविधियां होगी। 30 अक्टूबर को समापन होगा।
पहले दिन कैरम में डीईएन वर्क्स आलोक श्रीवास्तव ने मैच जीता। रतलाम मंडल खेलकूद संघ के सचिव व सीनियर डीओएम प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है। यह मानसिक एवं शारीरिक रूप से ऊर्जा प्रदान करता है। कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद धीरे-धीरे स्पोर्ट्स गतिविधियों को आरंभ किया जा रहा है। इसी कड़ी में रतलाम मंडल खेलकूद संघ के तत्वावधान में रतलाम मंडल ऑफिसर्स वार्षिक स्पोर्ट्स मीट होने जा रही है। शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता द्वारा मंडल कार्यालय रतलाम के एनेक्सी हॉल में किया गया। हालांकि क्षेत्रीय स्तर पर इस स्पर्धा का पूर्व में आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन रतलाम मंडल पर इस स्पर्धा पहली बार हो रही है।
स्पोर्ट्स मीट में टेबल टेनिस, टेनिस, बैडमिंटन, कैरम, चेस, स्वीमिंग खेल प्रतियोगिताएं होगी।
कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक केके सिन्हा सहित मंडल के सभी शाखाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।पहले दिन हुए मैच बेहतर प्रदर्शन हुए। डीईएन वर्क्स आलोक श्रीवास्तव ने कैरम प्रतियोगिता में सीनियर डीएमई प्रमोद मीणा को लगातार दो सेटों में हराया। इसी तरह शतरंज तथा बच्चों की बेडमिंटन, टेबल टेनिस प्रतियोगिता के बेहतर मैच हुए।