रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट में कांग्रेस विधायक मनोज चावला द्वारा बंद यूरिया खाद गोदाम का शटर उठाकर किसानों को खाद की बोरिया ले जाने के बाद लूट और शासकीय कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज होने पर राजनीती गरमा गई है। पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन पर निशाना साध आरोप लगाया है कि कलेक्टर इसमें माहिर है। पूर्व विधायक सकलेचा के इस बयान को आम जनता अलग-अलग मायनों से देख रही है।
जिले में खाद वितरण व्यवस्थाओं को लेकर परेशानियां बढ़ती जा रही है। दो दिन पहले स्वयं कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने भी वितरण केंद्रों पर जाकर व्यवस्था देखी थी। इधर गुरुवार को आलोट में खाद वितरण केंद्र पर लगा डिजिटल सिस्टम फेल होने से किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा था। माल गोदाम बंद कर रखा था। जब इस बात की जानकारी आलोट विधायक मनोज चावला को लगी तो वह खाद गोदाम पहुंचे थे। जैसे ही गोदाम का शटर विधायक ने उठाया तो विधायक के कहने पर किसानों ने खाद गोदाम के अंदर घुस कर वहां जमी यूरिया खाद की बोरियां उठा कर बाहर लेकर आने लगे। बोरियों को उठाकर ले जाते देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था। कलेक्टर सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी को जब मामला संज्ञान में आया तो वह आलोट पहुंचे। इसके बाद कर्मचारी भगतराम पिता जगन्नाथ येदू की शिकायत पर पुलिस ने विधायक चावला, कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन सहित अन्य के खिलाफ भादंवि की धारा 353, 332 एवं 392 में प्रकरण दर्ज हुआ।
कलेक्टर बोले दुर्भाग्यपूर्ण घटना
देर रात आलोट से रतलाम लौटने पर मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि आलोट में जो घटना घटी है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे यहां यूरिया की कोई कमी नहीं है। लगभग साढे 18 हजार मैट्रिक टन से अधिक यूरिया हम बांट चुके हैं आज की स्थिति में हमारे पास साढ़े तीन हजार मैट्रिक टन यूरिया जिले में उपलब्ध है। माननीय विधायक जी ने जो घटना कारित की है वह मेरे मतानुसार निंदनीय है और कानून व्यवस्था जिले की सर्वोपरि है उसमें किसी भी व्यक्ति के लिए कोई छूट नहीं है चाहे वह किसी भी कैटेगरी का हो या किसी भी पदीय स्थित में हो। इसी कारण से संबंधित संस्था द्वारा माननीय विधायक जी के विरुद्ध लूट इत्यादि की एफआईआर दर्ज कराई है।