धोखाधड़ी : जमीनों का नामांतरण करवाया और ले लिया 29 लाख का केसीसी लोन, पटवारी सहित 12 लोगों पर FIR

रतलाम, वंदे मातरम न्यूज।
जिले के बरखेड़ा पुलिस ने धोखाधड़ी पूर्वक जमीन का नामांतरण कराने और 29 लाख रुपए का केसीसी लोन लेने पर दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए। दोनो ही प्रकरण में पटवारी सहित 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
बरखेड़ा पुलिस के अनुसार तहसील कार्यालय के राजस्व निरीक्षक दिनेश टोकरे की शिकायत पर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई। शिकायत के अनुसार तहसील कार्यालय निवासी पटवारी गोवर्धनलाल ओहरी ने केलुखेड़ा निवासी चार अन्य लोगों के साथ मिलीभगत करते हुए धोखाधड़ी कर भूमि का नामांतरण किया था। इस भूमि पर 8 लाख 80 हजार रुपए का केसीसी लोन ले लिया गया। इसी प्रकार पटवारी गोवर्धनलाल ओहरी ने अन्य 7 लोगों के साथ मिलकर एक अन्य जमीन का नामांतरण करवाया और उस पर 20 लाख रुपए का केसीसी लोन ले लिया। पटवारी ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। विभागीय जांच उपरांत पुलिस तक मामला पहुंचा। पुलिस ने उक्त दोनो ही मामलों में धारा 420,467, 468, 471,120 बी सहित 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Related articles

जन्म जयंती के एक दिन पहले तोहफा : रतलाम का मेडिकल कॉलेज जाना जाएगा मालवा के गांधी के रूप में ख्यात डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जावरा - मंदसौर - नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्व.डॉ....

मशाल यात्रा : शहीद दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने किया शहीदों को याद, युवाओं ने लिया हिस्सा

वंदेमातरम् न्यूज, रतलाम।देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इनमे...

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...
error: Content is protected by VandeMatram News