डॉ. एसएम शर्मा जन्म जंयति पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 250 से ज्यादा मरीजों ने लिया लाभ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पं. डॉ. एसएम शर्मा की जन्म जंयति पर श्रद्धा हॉस्पिटल, काटजू नगर और पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल, आयुष ग्राम, बंजली पर आयोजित सर्वरोग निदान निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लगभग 250 से ज्यादा मरीजों ने लाभ लिया।
शिविर का शुभारंभ आयुष ग्राम ट्रस्टी शिवांग शर्मा ने स्व. शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर शिविर की शुरूआत की। आयुष ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्टी शिवांग शर्मा ने कहा पूज्य दादाजी ने मानव सेवा सर्वोपरि का संस्कार दिया था। उसी का अनुसरण करते हुए हम पिछले 23 वर्षो से उनकी जन्मजंयति व पुण्य स्मरण पर निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का नियमित आयोजन कर रहे है। डॉ. राजेश शर्मा ने संबोधित कर सेवा का प्रकल्प निरन्तर जारी रखने का संकल्प दोहराया। डॉ. स्मिता शर्मा ने स्वागत भाषण में शिविर की रूपरेखा रखी।
इस अवसर पर दोनों ही अस्पतालों में मरीजों की आवश्यकतानुसार निःशुल्क जांच कर दवाईयॉं भी निःशुल्क भी प्रदान की गई। शिविर में मरीजों का जनरल फिजिशियन एण्ड सर्जन व असाध्य रोग व योग चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. राजेश शर्मा, स्त्री रोग व शिशुरोग चिकित्सक डॉ. स्मिता शर्मा ने स्वास्थ्य सेवाएं दी। आयुष ग्राम, आयुर्वेदिक अस्पताल पर डॉ. संतोष टाले, डॉ. पुष्पेन्द्र पाण्डेय, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. अरूणेश द्विवेदी, डॉ. अर्चना तिवारी, डॉ. यंश पटेल, डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता, डॉ. गौतम नागराज, डॉ. अखिलेश जोशी, डॉ. हेमंत कुमार, डॉ. मुरलीराम रनवा, डॉ. गौरव पुरोहित, डॉ. आराधना पुरोहित, डॉ. प्रियंका दूबे, डॉ. मंगी पूरे, डॉ. रीमा पाटीदार, डॉ. साजिद हुसैन ने सेवाएं दी। इसी तरह श्रद्धा हॉस्पिटल पर डॉ. भरत पटेल, डॉ. नीता शर्मा, डॉ. नलिनी भटट्, डॉ. अनिता पटेल, डॉ. बलवीर सिंह गोला, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. प्रमोद बघेल, डॉ. विवेक अग्रवाल, डॉ. वैभव भाटी आदि ने अपनी चिकित्सीय सेवाएं दी।

Related articles

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...

धोखाधड़ी : गुरुभाई बन ऐंठ ली दस लाख से अधिक राशि, सीएम हेल्पलाइन और कलेक्टर को शिकायत के बाद पुलिस ने की FIR

- ठगी के शिकार पिछले एक वर्ष से काट रहे थे पुलिस के चक्कर रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश के रतलाम...

मामला रतलाम के बार में चाकूबाजी का : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

- गाने की फरमाइश पूरी नहीं करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू मार दिखाई थी रंगदारीरतलाम, वंदेमातरम्...

सुख, समृद्ध की कामना के साथ ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति : धर्म जागरण की दिशा में यह ज्ञानयज्ञ शहर को चेतन्य करेगा – स्वामी श्री...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्रवण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आपने सात दिवस तक कथा...
error: Content is protected by VandeMatram News