पांच सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी वक्ताओं को विजेता चुना, छात्र प्रतिनिधियों ने जलवायु परिवर्तन पर अपने विचार रखे
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
भारत में होने जा रहे G-20 सम्मेलन से पूर्व ECO CLUB के बैनर तले शासकीय कला एक विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम में उसी तर्ज पर युवा मंथन मॉडल G- 20 का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के छात्रों ने G-20 के 20 देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए उन देशों के छात्र प्रतिनिधियों ने जलवायु परिवर्तन पर अपने विचार रखे।

G-20 सम्मेलन आगामी 9 एवं 10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाला है। प्रतिभागियों ने G-20 देशों के बीच जलवायु परिवर्तन से निपटने का ज्ञान साझा करने के महत्व पर भी जोर दिया। यह कार्यक्रम युवाओं को पब्लिक स्पीकिंग, कूटनीति और रणनीति में उत्कृष्ट प्राप्त करने में अनुठी पहल है। दिसम्बर 2022 से भारत का G-20 की अध्यक्षता ग्रहण करना इसके इतिहास में एक निर्णायक क्षण है जिसका लक्ष्य व्यवहारिक वैश्विक समाधानों को बढ़ावा देना है और G-20 की थीम वसुदेव कुटुम्बकम की भावना को मूर्त रूप देना है। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. वायके मिश्र, Eco club प्रभारी डॉ. दिनेश जाधव, प्राध्यापकगण यथा डॉ. राजू हरोड़े, डॉ. भावना देशपांडे, डॉ. गोपाल खराडी, डॉ. नीरज आर्य, डॉ. एलएस चौंगड एवं डॉ. भारती लुणावत उपस्थित रहें।
पांच सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को विजेता चुना
G-20 में शामिल 20 देशों के प्रतिनिधि बनकर बैठे 20 छात्र, छात्राओं ने जलवायु परिवर्तन पर अपने विचार रखे और निर्णायकों के एक तीन सदस्य पैनल द्वारा इनमे से 5 सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को विजेता चुना। कार्यक्रम के अंत में सभी 20 वक्ताओं को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया एवं सर्वश्रेष्ठ पांच वक्ताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश जाधव ने किया। आभार डॉ. भारती लुणावत ने माना ।