रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पश्चिम एवं मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने शुक्रवार को रतलाम रेल मंडल के इंदौर रेलवे स्टेशन एवं कोचिंग डिपो इंदौर का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने इंदौर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इस दरमियान उन्होंने वेटिंग हॉल, अल्ट्रा मेडिकल सेल्फ चेक प्लस कियोस्क, सीसीटीवी कंट्रोल रूम व अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया।
इसके बाद उन्होंने कोचिंग डिपो इंदौर में विभिन्न क्वालिटी यूनिटों एवं वहां चल रहे अनुरक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ मंडल के अंतर्गत चल रहे विभिन्न प्रोजेक्टों एवं विकास कार्यों की समीक्षा की तथा सभी कार्यों को शीघ्रता से करने को कहा। महाप्रबंधक ने सांसद शंकर लालवानी व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।
मीडिया से की बात
मीडिया से चर्चा के दौरान महाप्रबंधक ने कहा हाल ही के बजट में मंडल में चल रहे प्रोजेक्टों को उचित फंड दिया गया है इसके चलते दाहोद-इंदौर नई लाइन, महू-खंडवा गेज कन्वर्जन व अन्य रेल परियोजनाओं को गति मिलेगी। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनीत गुप्ता व मंडल अधिकारी मौजूद थे।