– महापौर पटेल का सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण जारी, अब मनमानी बर्दाश्त नहीं
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए ग्रीन रतलाम-क्लिन रतलाम अभियान की कमान महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने हाथों में संभाल ली है। महापौर पटेल सफाई कार्य का लगातार दूसरे दिन आकस्मिक निरीक्षण करने मैदान में उतरे। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वार्ड 34 में संतोषप्रद कार्य नहीं पाने पर वार्ड प्रभारी प्रेमचन्द फथरोड को तत्काल प्रभाव से प्रभारी के पद से हटाया। इसके अलावा विभिन्न वार्डो में गैर हाजिर मिले 43 सफाई मित्रों का एक दिवस का वेतन काटा जाकर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया।
रतलाम की सफाई व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए महापौर पटेल द्वारा निरीक्षण लगातार जारी रहेगा। संबंधितों को निर्देशित किया कि जहां पर भी कचरा एवं गंदगी पाई गई तो जिम्मेदारों के विरूद्ध निलंबन और सेवा से पृथक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान महापौर पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। महापौर पटेल ने निरीक्षण के दौरान नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वंहा ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले। उन्होने कहा कि स्वच्छता हेतु रतलाम नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही।नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान दें।
आयुक्त ने कहा दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी
निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने महू रोड स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी बस स्टैण्ड, रैन बसेरा का निरीक्षण किया। बस स्टैण्ड पर संचालित होटल व्यवसायी को निर्देशित किया कि चाय-कॉफी हेतु प्रतिबंधित डिस्पोजल का उपयोग ना करें अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा निगम आयुक्त भट्ट द्वारा अमृत सागर क्षेत्र के अलावा नगर के विभिन्न वार्डो की सफाई कार्य का निरीक्षण कर नियमित सफाई के निर्देश संबंधितों को दिये।