मातम में बदली खुशियां: भाई की बारात की तैयारी में खरीदारी कर जा रही बहन की सड़क हादसे में मौत

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले के जामण पाटली पुल के पास शुक्रवार दोपहर सड़क हादसे में एक युवती की घटनास्थल पर मौत हो गई। युवती अपने भाई की बारात के लिए रतलाम से खरीदारी करके सहेली और उसके मंगेतर के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव जा रही थी। मोटरसाइकिल के पहिए में दुपट्टा आने से जमीन पर गिरने के बाद गंभीर घायल युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस अनुसार मददगार राहगीर सरिता पिता कमल सिंह चरपोटा (24) निवासी ग्राम नायन (थाना रावटी) को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉ. रवि दिवेकर ने सरिता को मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया। मृतिका के चचेरे भाई राहुल चरपोटा ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया सरिता के सगे भाई राकेश का ग्राम नायन स्थित पैतृक निवास पर विवाह समारोह आयोजित हो रहा है और 11 दिसंबर को बारात जानी थी। इसी की तैयारी के लिए सरिता सहेली दीपिका और उसके मंगेतर अशोक के साथ मोटरसाइकिल पर खरीदारी करने रतलाम आई थी। रतलाम से खरीददारी करके वापस लौटने के दौरान जामण पाटली की पुलिया पर हादसा हुआ। घटना के बाद जीप लेकर मौके से गुजर रहे राहगीर सरिता को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जिला अस्पताल पहुंचने पर सरिता की ईसीजी करवाने के पश्चात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोटरसाइकिल चालक अशोक ने बताया कि सरिता का दुपट्टा गाड़ी के पहिए में फंसने से दुखद घटना हुई। सरिता की मौत की पुष्टि के बाद सहेली दीपिका और उसका मंगेतर अशोक सहित परिजन काफी व्याकुल हो गए।
एक हाथ से दिव्यांग थी सरिता
घटनास्थल से गुजर रहे राहगीरों के मुताबिक सरिता जिस मोटरसाइकिल पर बैठी थी उसकी गति काफी तेज थी। इस दौरान सरिता के गले का दुपट्टा गाड़ी के पहिए में आया और वह जमीन पर गिरने के बाद थोड़ी दूर तक घिसटाई। सरिता के एक हाथ में शादी की खरीदारी के सामान की थैलियां थी और दूसरे हाथ से दिव्यांग होने से वह आगे बैठी सहेली दीपिका को नहीं पकड़ पाने से वह जमीन पर गिरने के बाद मौके पर ही दम तोड़ चुकी थी।

Related articles

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...

रॉयल कॉलेज का शैक्षणिक टूर : 100 विद्यार्थियों का दल गोवा भ्रमण के लिए रवाना हुआ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के महाविद्यालयों में अध्ययनरत् 100 छात्र-छात्राओं के दल गोवा भ्रमण के लिये...

बेख़ौफ स्कूल प्रबंधन : चेतावनी की धज्जियां उड़ाकर मनमानी जारी, एबीवीपी करेगी अब 28 को प्रदर्शन

प्रशासन की चेतावनी से स्कूल प्रबंधन बेअसररतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जिले के स्कूल प्रबंधन प्रशासन की चेतावनी के बाद भी...
error: Content is protected by VandeMatram News