15.3 C
Ratlām
Tuesday, December 3, 2024

कुएं में मिली लाश की हुई शिनाख्त, नौलखा का था निवासी- वंदेमातरम् NEWS

पिपलौदा, वंदेमातरम न्यूज।

पिपलौदा थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व बड़ायलामाताजी तथा अयना के बीच कुए में तैरती मिली अज्ञात की शिनाख्त हो चुकी है। युवक थाना क्षेत्र के ही ग्राम नौलखा का रहने वाला था। उसके परिजनों के अनुसार मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह ईद के दिन से लापता था। भिक्षावृत्ति का काम करता था तथा इसके लिए वह घर से गायब रहता था।
थाना प्रभारी दीपक मंडलोई ने बताया कि अज्ञात लाश की पहचान थाना क्षेत्र के ग्राम नौलखा निवासी प्रहलाद पिता बीजाराम सिसौदिया, जाति नायक के रूप में हुई है। मृतक की अंगूठी तथा मालाओं से उसके भाई ने शिनाख्त की है। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक रवीन्द्र मालवीय ने बताया कि लगातार दो दिनों तक आसपास के थाना क्षेत्रों में हुई गुमशुदगी की तलाश की जा रही थी, लेकिन शुक्रवार को मृतक के भाई ने थाने पर आकर बताया कि उसका भाई प्रहलाद भी 21 जुलाई ईद के दिन से बाहर था, उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी तथा भिक्षावृत्ति के लिए कई-कई दिन वह घर से गायब रहता था तो उसकी कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं करवाई थी। समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के माध्यम से पता चला कि प्रहलाद नामक युवक की लाश मिली है, तो उसके भाई ने थाने पर संपर्क किया। लाश से बरामद माला तथा अंगूठी के साथ ही लाश के हाथ पर गुदे हुए ‘प्रहलाद’ के नाम के फोटो से उसकी पहचान की गई। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। अभी मौत के कारणों की जांच की जा रही है। किन्तु मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक प्रहलाद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network