कुएं में मिली लाश की हुई शिनाख्त, नौलखा का था निवासी- वंदेमातरम् NEWS

पिपलौदा, वंदेमातरम न्यूज।

पिपलौदा थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व बड़ायलामाताजी तथा अयना के बीच कुए में तैरती मिली अज्ञात की शिनाख्त हो चुकी है। युवक थाना क्षेत्र के ही ग्राम नौलखा का रहने वाला था। उसके परिजनों के अनुसार मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह ईद के दिन से लापता था। भिक्षावृत्ति का काम करता था तथा इसके लिए वह घर से गायब रहता था।
थाना प्रभारी दीपक मंडलोई ने बताया कि अज्ञात लाश की पहचान थाना क्षेत्र के ग्राम नौलखा निवासी प्रहलाद पिता बीजाराम सिसौदिया, जाति नायक के रूप में हुई है। मृतक की अंगूठी तथा मालाओं से उसके भाई ने शिनाख्त की है। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक रवीन्द्र मालवीय ने बताया कि लगातार दो दिनों तक आसपास के थाना क्षेत्रों में हुई गुमशुदगी की तलाश की जा रही थी, लेकिन शुक्रवार को मृतक के भाई ने थाने पर आकर बताया कि उसका भाई प्रहलाद भी 21 जुलाई ईद के दिन से बाहर था, उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी तथा भिक्षावृत्ति के लिए कई-कई दिन वह घर से गायब रहता था तो उसकी कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं करवाई थी। समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के माध्यम से पता चला कि प्रहलाद नामक युवक की लाश मिली है, तो उसके भाई ने थाने पर संपर्क किया। लाश से बरामद माला तथा अंगूठी के साथ ही लाश के हाथ पर गुदे हुए ‘प्रहलाद’ के नाम के फोटो से उसकी पहचान की गई। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। अभी मौत के कारणों की जांच की जा रही है। किन्तु मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक प्रहलाद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

Related articles

जन्म जयंती के एक दिन पहले तोहफा : रतलाम का मेडिकल कॉलेज जाना जाएगा मालवा के गांधी के रूप में ख्यात डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जावरा - मंदसौर - नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्व.डॉ....

मशाल यात्रा : शहीद दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने किया शहीदों को याद, युवाओं ने लिया हिस्सा

वंदेमातरम् न्यूज, रतलाम।देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इनमे...

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...
error: Content is protected by VandeMatram News