रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह शुक्रवार को रतलाम आए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विभागीय समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के साथ सौजन्य भेंट हुई।
आईजी सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय निरीक्षण किया। सीसीटीवी कंट्रोल रूम देखा। जिले के थाना प्रभारियों की बैठक लेकर अपराध समीक्षा की निर्देशित किया कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत प्रीवेंटिव एक्शन पर ध्यान दें। असामाजिक तत्वों को चिन्हित करें, कानून व्यवस्था की समीक्षा की। आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, इंद्रजीत वाकलवार, सीएसपी हेमंत चौहान सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।