26.8 C
Ratlām
Saturday, July 27, 2024

खेत के आड़ में नशे के झाड़ : कपास के खेत में उगा दिया 2 लाख कीमत का अवैध गांजा, पुलिस ने दबिश देकर किया पर्दाफाश

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के रावटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देकर गांजे की अवैध खेती का पर्दाफाश किया। आरोपी ने कपास के खेत की आड़ में गांजे के पौधों को बड़ी मात्रा में बो रखा था। पुलिस ने खेत में दबिश देकर मौके से अवैध मादक पदार्थ गांजे के 318 हरे पौधे जप्त किये। जिनका वजन करीब 174 किलो व कीमत करीब 1लाख 91 हजार रुपए है। पुलिस के अनुसार शनिवार को मुखबीर की सुचना पर कचरू पिता धीरजी भाभर निवासी ग्राम सिंगत महुआ के खेत में दबिश दी गई। सूचना की तस्दीक करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर टीम बनाई गई। जिसके बाद टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी युवक कचरू (45) पिता धीरजी भाभर निवासी ग्राम सिंगत महुआ (रावटी) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

IMG 20230715 WA0057
आरोपी के खेत मे उगे गांजे के पौधे

पूछताछ में आरोपी ने घर के पीछे चरी व कपास के खेत में गांजा के हरे पौधे लगा रखने का बताया। जिसके बाद खेत की तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे के 318 हरे पौधे कानूनी कार्रवाई करने के बाद जप्ती में लिए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना रावटी में अपराध क्रमांक 286/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। कार्रवाई के दौरान एएसपी राकेश खाखा व एसडीओपी सैलाना इडला मौर्य , रावटी टीआई पतिराम डावरे, उनि रामसिंह खपेड़, उनि प्रहलाद डिंडोर, उनि दुलेसिंह डामर, सउनि धनीराम पाल, सउनि बालकिशन सोनी, विदेशसिंह भदौरिया, आतिष कुमार धानक, जगदीश डावे, जीवनलाल सोलंकी, आरक्षक महेश मैडा, देवेन्द्र गामड़, निलेश कटारा, दीपक भुरिया, शादाब बेग, देवेन्द्र शर्मा, अनिल अमलियार आदि मौजूद थे।

सूचना पर तत्काल टीम बनाकर दबिश दी गई। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है। अन्य की संलिप्तता पर भी आगे जांच की जाएगी - पतिराम डावरे, टीआई थाना रावटी जिला रतलाम
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network