रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज किए गए प्रकरण के विरोध में करणी सेना द्वारा 13 अगस्त को रतलाम में किया जाने वाला धरना प्रदर्शन एडीजी योगेश देशमुख के जांच के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया है। जांच डीआईजी को सौपी गई है।
मालूम हो कि जिले के जावरा थाना औद्योगिक क्षेत्र के सोहनगढ़ में अवैध रूप से संचालित शराब की फैक्टरी पकड़ी गई थी। जिसमे राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर का नाम सामने आने पर पुलिस ने आरोपी बनाया था। इस कारण करणी सेना के कार्यकर्ताओं में रोष था। इनके द्वारा नाम वापस लेने तथा इस मामले में उच्च स्तरीय- जांच की मांग को लेकर रतलाम शहर में बडी संख्या में एकत्रित॑ होकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी। वही प्रशासन ने भी
दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रस्तावित धरना प्रदर्शन तथा अन्य कार्यक्रम को पूर्णतः प्रतिबंधित लगा दिया था।
प्रशासन अगर मुकरा तो विधानसभा का होगा घेराव
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश संयोजक यादवेंद्रसिंह तोमर ने बताया कि हमारी मांग अनुसार एडीजी ने मामले की जांच के आदेश जारी कर डीआईजी स्तर के अधिकारियो को जांच सौपी है। मामले कि निष्पक्ष जांच कि जाए इसलिए 13 अगस्त को होने वाला कार्यक्रम स्थगित किया जाता है। अगर प्रशासन अपनी बात से मुकरता है तो टारगेट भोपाल विधानसभा का घेराव होगा।