अवैध शराब फैक्टरी मामला : एडीजी ने दिए जांच के आदेश , करणी सेना का प्रदर्शन स्थगित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज किए गए प्रकरण के विरोध में करणी सेना द्वारा 13 अगस्त को रतलाम में किया जाने वाला धरना प्रदर्शन एडीजी योगेश देशमुख के जांच के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया है। जांच डीआईजी को सौपी गई है।
मालूम हो कि जिले के जावरा थाना औद्योगिक क्षेत्र के सोहनगढ़ में अवैध रूप से संचालित शराब की फैक्टरी पकड़ी गई थी। जिसमे राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर का नाम सामने आने पर पुलिस ने आरोपी बनाया था। इस कारण करणी सेना के कार्यकर्ताओं में रोष था। इनके द्वारा नाम वापस लेने तथा इस मामले में उच्च स्तरीय- जांच की मांग को लेकर रतलाम शहर में बडी संख्या में एकत्रित॑ होकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी। वही प्रशासन ने भी
दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रस्तावित धरना प्रदर्शन तथा अन्य कार्यक्रम को पूर्णतः प्रतिबंधित लगा दिया था।

प्रशासन अगर मुकरा तो विधानसभा का होगा घेराव

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश संयोजक यादवेंद्रसिंह तोमर ने बताया कि हमारी मांग अनुसार एडीजी ने मामले की जांच के आदेश जारी कर डीआईजी स्तर के अधिकारियो को जांच सौपी है। मामले कि निष्पक्ष जांच कि जाए इसलिए 13 अगस्त को होने वाला कार्यक्रम स्थगित किया जाता है। अगर प्रशासन अपनी बात से मुकरता है तो टारगेट भोपाल विधानसभा का घेराव होगा।

Related articles

जनता दरबार : ग्राम बिरमावल में विधायक और कलेक्टर ने सुनी समस्या, अधिकारियों को दिए निर्देश

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के ग्राम बिरमावल में जनता दरबार लगाकर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने समस्या सुनी।...

गूंजी जन्मोत्सव की बधाइयां : गोकुल और वृंदावन जैसा दिखाई दिया नजारा

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी ने विधायक काश्यप के लिए कही यह बड़ी बातरतलाम,वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री...

रॉयल कॉलेज की पहल : जॉब प्लेसमेंट पखवाड़ा के दूसरे चरण में 55 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल कॉलेज रतलाम कें अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बी.फार्मा, डी.फार्मा के स्टूडेंट्स...

बड़ी घटना : सैलाना में खदान धंसी, महिला की मौत, दबे हुए लोगों को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल 

- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी चेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश...
error: Content is protected by VandeMatram News