रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलामजिले के आलोट में बुधवार दोपहर दो बदमाशों ने दिनदहाड़े भरे बाजार में अनाज व्यापारी की दुकान में घुसकर करीब 4 लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया। अनाज व्यापारी को कट्टा दिखाकर लूट के बाद बदमाशों ने उसे कमरे में बंद कर दिया और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। लूट की सूचना पर विधायक मनोज चावला भी घटनास्थल पहुंचे।
बुधवार दोपहर आलोट स्थित सराफा बाजार में अनाज व्यापारी दीपक पिता जगदीश झंड़ी के बड़े भाई लोकेंद्र झंडी किसानों को भुगतान के लिए दुकान के अंदर बैठकर नकदी गिन रहे थे। दोपहर करीब 2.30 बजे दो बाइक सवार बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे और उनके सीने पर कट्टा अड़ाकर करीब 4 लाख रुपए की नकदी उठाने के बाद उन्हें कक्ष में बंद कर भाग गए। दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी के अलावा घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंच जांच शुरू कर दी। अनाज व्यापारी दीपक झंड़ी विधायक चावला के करीबी बताए जा रहे हैं। वारदात की सूचना पर विधायक चावला भी घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। खबर लिखे जाने तक लूट का शिकार हुए लोकेंद्र झंड़ी काफी घबराए हुए हैं और वह कुछ भी नहीं कह पा रहे हैं। इधर पुलिस आरोपियों के सुराग के लिए सराफा बाजार क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों को तलाश रही है।