लोकेंद्र भवन के सामने विक्षिप्त ने मचाया उत्पात, लोहे की रॉड से राहगीर और दुकानदार पर किया हमला, सीएसपी के ड्राइवर का तोड़ा हाथ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम के व्यस्तम लोकेंद्र भवन मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक विक्षिप्त युवक ने जमकर उत्पात मचाते हुए लोहेे की रॉड से राहगीरों पर हमला शुरू कर 5 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। विक्षिप्त के हमले से राहगीरों के अलावा आसपास के दुकानदारों में हडक़ंप मचा। उक्त हमलें में राहगीर, दुकानदार के अलावा सीएसपी के ड्राइवर को गंभीर चोट पहुंची। विक्षिप्त युवक को काफी मशक्कत के बाद पुलिस जवानों ने कब्जे में लेकर उसे शांत कराने की कोशिश की। जिला अस्पताल में घायलों को ले जाने के बाद उपचार शुरू हुआ।
शुक्रवार सुबह करीब 11.20 बजे लोकेंद्र भवन मार्ग पर एक विक्षिप्त युवक कबाड़े में से लोहे की रॉड लेकर बीच सडक़ पर आ पहुंचा और उसने राहगीर और दुकान पर बैठे दुकानदारों पर हमला शुरू कर दिया। अचानक हुए उक्त घटनाक्रम से व्यस्तम मार्ग पर हडक़ंप मचा और स्थानीय दुकानदार हतप्रद रह गए। मौके से सीएसपी का वाहन लेकर गुजर रहे चालक योगेंद्र पिता नंदकिशोर (39) निवासी डीआरपी लाइन ने विक्षिप्त युवक को रोकने का प्रयास किया तो उनके भी हाथ पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे फ्रेक्चर कर दिया। विक्षिप्त युवक के हमले से कमलेश पिता रामलाल राठौड़ (33) निवासी पीएनटी कॉलोनी, बाबूलाल पिता मगन (50) निवासी दिलीपनगर, अमित पिता सुरेंद्र कोठारी (45) निवासी शांतिनगर एवं मोहम्मद जाकीर पिता मोहम्मद जफर (36) निवासी सांईचबूतरा क्षेत्र को गंभीर चोट पहुंची। पूरे मामले की स्टेशन रोड पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घायल राहगीर

Related articles

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...

धोखाधड़ी : गुरुभाई बन ऐंठ ली दस लाख से अधिक राशि, सीएम हेल्पलाइन और कलेक्टर को शिकायत के बाद पुलिस ने की FIR

- ठगी के शिकार पिछले एक वर्ष से काट रहे थे पुलिस के चक्कर रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश के रतलाम...

मामला रतलाम के बार में चाकूबाजी का : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

- गाने की फरमाइश पूरी नहीं करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू मार दिखाई थी रंगदारीरतलाम, वंदेमातरम्...

सुख, समृद्ध की कामना के साथ ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति : धर्म जागरण की दिशा में यह ज्ञानयज्ञ शहर को चेतन्य करेगा – स्वामी श्री...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्रवण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आपने सात दिवस तक कथा...
error: Content is protected by VandeMatram News