रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नवरात्रि का उत्साह और उल्लास देश में नहीं बल्कि विदेश में भी बना हुआ है। खास बात यह है कि रतलाम की थाप पर अमेरिका में मां के आरधक भक्ति में डूबे हुए हैं। रतलाम में पेशे से वकील और ड्रमर जितेंद्र सिंह चुंडावत इन दिनों अमेरिका के हॉस्टन, टैक्सेस, अंटलांटा सहित एम्सटर्डम में सुरमयी थाप से सभी को भक्ति के रस में डूबोकर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।
33 वर्षीय जितेंद्र सिंह चुंडावत बचपन से पढ़ाई के साथ संगीत प्रेमी भी हैं। 18 वर्ष की आयु से ड्रम बजाने में पारंगत हासिल कर चुके आर्टिस्ट जितेंद्र सिंह दूसरी बार अमेरिका के कई शहरों में मुख्य आर्टिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं। मुंबई के आरव एंटरटेंमेंट ग्रुप से अमेरिका के हॉस्टन, टैक्सेस, अंटलांटा और एम्स्टर्डम शहरों में गरबा के माध्यम से प्रतिदिन मां के आरधकों को झूमने के लिए मजबूर कर रहे हैं। वंदेमातरम् न्यूज से विशेष चर्चा के दौरान आर्टिस्ट जितेंद्र सिंह ने बताया कि वह 2 नवंबर तक अमेरिका के विभिन्न शहरों में आयोजन करेंगे। लेवा पाटीदार समाज की ओर से अमेरिका में नवरात्रि महोत्सव के बाद वह शरद पूर्णिमा तक विभिन्न शहरों में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। विदेशी धरती पर साधकों की मां की आराधना ने भारतीय कलाकारों के संगीत ने उत्साह को दो गुना कर दिया।