28.6 C
Ratlām
Saturday, September 7, 2024

सटोरियों में हडक़ंप : रेलवे स्टेशन क्षेत्र में संयुक्त टीम ने शुरू की सर्चिंग, अब जुए के अड्डों पर भी मारेगी दबिश

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम रेलमंडल मुख्यालय के रेलवे स्टेशन सहित कॉलोनियों में सट्टे और जुआ की अवैध गतिविधियां संचालित होने का मुद्दा वंदेमातरम् न्यूज द्वारा प्रकाशित करने के बाद पुलिस की संयुक्त टीम सडक़ पर आ गई है। रेलवे मुख्यालय और जिला पुलिस अधिकारियों तक वंदेमातरम् न्यूज से समाज के सरोकार से जुड़ा मुद्दा पहुंचने के बाद पहली बार रेलवे स्टेशन पुलिस थाना और जीआरपी की संयुक्त टीम ने सर्चिंग शुरू की। रेलवे सीमा में अवैध गतिविधियां संचालित होने का मामला उजागर होने के बाद बदमाशों ने हडक़ंप व्याप्त है। सूत्रों के अनुसार सट्टे की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इंदौर से भी एक टीम रतलाम पहुंची हुई है और जल्द ही रेलवे क्षेत्र के जुए के अड्डों पर कार्रवाई को अंजाम देगी।
बता दें कि वंदेमातरम् न्यूज ने 11 जून को रेलवे क्षेत्र में संचालित सट्टे व जुए की गतिविधियों को लेकर मामले की पड़ताल कर हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की सूची जारी कर जिम्मेदारों को बताया था कि कौन कहां पर अवैध गतिविधियां संचालित कर रहा है। अरसे से रेलवे सीमा में अवैध गतिविधियां संचालित होने पर आरपीएफ और जीआरपी की कार्यप्रणाली सवालातों के घेरे में आ चुकी है। पूर्व में तत्कालीन एसपी गौरव तिवारी के कार्यकाल में प्लेटफॉर्म नंबर-4 के वाहन स्टैंड पर दबिश के दौरान एसआई अनुराग यादव से झूमाझटकी के अलावा बदमाशों ने एटीएस (एंटी टेरिरिस्ट स्क्वॉड) के जवानों से भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। इसके बाद वाहन स्टैंड के बेखौफ कर्मचारी आए दिन यात्रियों और परिवार के सदस्यों अभद्रता करने से भी बाज नहीं आते थे। आरपीएफ और जीआरपी की सांठगांठ से बदमाशों के हौंसले इतने बढ़े हुए थे कि उन्होंने स्टैंड की आड़ में सट्टे की पर्चियां भरने और रेलवे कॉलोनियों में जुए की टेबलें तक सजा दी।

जिम्मेदार क्या कहते हैं


जीआरपी प्रभारी जेएल अहिरवार से संपर्क के बाद सर्चिंग के लिए स्टेशन रोड थाने से बल भेजा है। संयुक्त टीम समय-समय पर आकस्मिक सर्चिंग करेगी और अवैध गतिविधियां संचालित होने पर कार्रवाई करेगी। – किशोर पाटनवाला, टीआई- स्टेशन रोड थाना रतलाम

स्टेशन रोड थाने के बल के साथ अलग-अलग स्थानों पर सर्चिंग की गई है। भविष्य में सर्चिंग आकस्मिक रूप से जारी रहेगी। -जेएल अहिरवार, प्रभारी- जीआरपी रतलाम

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network