कलयुगी बेटे ने संपत्ति विवाद में मां पर घासलेट डालकर आग लगाने की कोशिश की, वृद्ध मां जिला अस्पताल में भर्ती

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
काटजूनगर रिहायशी इलाके में संपत्ति विवाद में एक कलयुगी बेटे ने देर रात मां पर घासलेट डालकर आग लगाने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया। 65 वर्षीय वृद्ध मां जिला अस्पताल में भर्ती है, औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती भावना पति गौरीशंकर खींची (65) निवासी काटजूनगर का आरोप है कि वह रात में करीब 12 बजे बाथरुम के लिए गई थी। इस दौरान उनका पुत्र सौरभ खिंची पीछे-पीछे आया और घासलेट डालकर माचीस की तीली जला दी। भावना दौडक़र आगे वाले कमरे में आई और पति गौरीशंकर को घटना की जानकारी देने के बाद डायल-100 पर सूचना दी। डायल-100 पहले उन्हें औद्योगिक थाने लेकर पहुंची और उसके बाद जिला अस्पताल ले गई। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती भावना खिंची ने बताया कि उनके पति गौरीशंकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अस्टिेंट मैनेजर के पद से वर्ष-2009 में सेवानिवृत्त हुए हैं। हाल ही में उन्होंने तीन अलग-अलग संपत्तियां बेची हैं, इसी को लेकर उनका पुत्र सौरभ आए दिन विवाद करता रहता है। बीती रात बेटी-बहू जब सब सो रहे थे, उस दरमियान बेटे सौरभ ने उनके ऊपर घासलेट डालकर आग लगाने की कोशिश की। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के उपनिरीक्षक जितेंद्र कनेश मामले की जांच कर रहे हैं।

Related articles

जन्म जयंती के एक दिन पहले तोहफा : रतलाम का मेडिकल कॉलेज जाना जाएगा मालवा के गांधी के रूप में ख्यात डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जावरा - मंदसौर - नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्व.डॉ....

मशाल यात्रा : शहीद दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने किया शहीदों को याद, युवाओं ने लिया हिस्सा

वंदेमातरम् न्यूज, रतलाम।देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इनमे...

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...
error: Content is protected by VandeMatram News