20.2 C
Ratlām
Wednesday, December 4, 2024

कलयुगी बेटे ने संपत्ति विवाद में मां पर घासलेट डालकर आग लगाने की कोशिश की, वृद्ध मां जिला अस्पताल में भर्ती

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
काटजूनगर रिहायशी इलाके में संपत्ति विवाद में एक कलयुगी बेटे ने देर रात मां पर घासलेट डालकर आग लगाने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया। 65 वर्षीय वृद्ध मां जिला अस्पताल में भर्ती है, औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती भावना पति गौरीशंकर खींची (65) निवासी काटजूनगर का आरोप है कि वह रात में करीब 12 बजे बाथरुम के लिए गई थी। इस दौरान उनका पुत्र सौरभ खिंची पीछे-पीछे आया और घासलेट डालकर माचीस की तीली जला दी। भावना दौडक़र आगे वाले कमरे में आई और पति गौरीशंकर को घटना की जानकारी देने के बाद डायल-100 पर सूचना दी। डायल-100 पहले उन्हें औद्योगिक थाने लेकर पहुंची और उसके बाद जिला अस्पताल ले गई। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती भावना खिंची ने बताया कि उनके पति गौरीशंकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अस्टिेंट मैनेजर के पद से वर्ष-2009 में सेवानिवृत्त हुए हैं। हाल ही में उन्होंने तीन अलग-अलग संपत्तियां बेची हैं, इसी को लेकर उनका पुत्र सौरभ आए दिन विवाद करता रहता है। बीती रात बेटी-बहू जब सब सो रहे थे, उस दरमियान बेटे सौरभ ने उनके ऊपर घासलेट डालकर आग लगाने की कोशिश की। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के उपनिरीक्षक जितेंद्र कनेश मामले की जांच कर रहे हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network