बरगुन्डो का वास में बीती रात उत्पात : युवक पर जानलेवा हमला, थाने पर आक्रोश के बाद 14 आरोपियों पर मुकदमा

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
रतलाम के बरगुन्डो का वास क्षेत्र में बीती रात एक युवक पर जानलेवा हमले के दौरान आरोपियों ने जमकर उत्पात मचाया। सम्बंधित थाना क्षेत्र माणकचौक पुलिस थाने के अलावा मोके पर अन्य थानों के अलावा लाइन का पुलिस बल मोके पर पहुंचा और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमले के अलावा जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने के मामले में 7 नामजद सहित 7 अन्य यानी कुल 14 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

माणकचौक पुलिस अनुसार बुधवार रात करीब 11.30 बजे बरगुन्डो का वास निवासी चेतन पिता बलराम वर्मा पर बिना किसी कारण के आरोपियों ने एकमत होकर चाकू से हमला कर दिया था। आरोपियों के एकमत होकर हमले के दौरान घायल पक्ष की ओर से भी भीड़ एकत्र हो गई और विवाद की स्थति निर्मित हो गई। एहतियात तौर पर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात करना पड़ा। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को काबू में लिया। आरोपियों के हमले में एवीबीपी के सहमंत्री हर्ष पंवार के हाथ में भी चोट पहुंची। थाने पर सुनवाई नहीं होने से फरियादी पक्ष आक्रोश स्वरूप रात में थाने के बाहर जमीन पर बैठ विरोध भी जताया।

इन 14 आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
माणक चौक पुलिस ने घटना के बाद रात करीब 3.30 बजे फरियादी चेतन वर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी शादाब पिता शहीद हुसैन निवासी नयापुरा, सलमान निवासी फकीर मोहल्ला, लादेन निवासी फकीर मोहल्ला, शहनवाज उर्फ़ कालू पिता बाबू शाह निवासी नयापुरा, अनिक निवासी मोमिनपुरा, इमरान पिता इरफान खान निवासी सुभाषनगर, शोहेब पिता अहमद कुरैशी निवासी नयापुरा सहित शेष 7 अन्य आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार पुलिस प्रशासन आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर अब आगे भी सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

Related articles

जन्म जयंती के एक दिन पहले तोहफा : रतलाम का मेडिकल कॉलेज जाना जाएगा मालवा के गांधी के रूप में ख्यात डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जावरा - मंदसौर - नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्व.डॉ....

मशाल यात्रा : शहीद दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने किया शहीदों को याद, युवाओं ने लिया हिस्सा

वंदेमातरम् न्यूज, रतलाम।देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इनमे...

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...
error: Content is protected by VandeMatram News