– आखिर संसदीय मंत्री ने क्यों कहा ऐसा…पढ़े वंदेमातरम् न्यूज की विस्तृत खबर
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक दिलचस्प वाकया सामने आया, जब सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के बालों को लेकर सदन में ठहाके गूंज उठे। मामला तब शुरू हुआ जब विधायक डोडियार ने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से क्षेत्र की सिंचाई परियोजनाओं को लेकर सवाल किया। इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चुटकी लेते हुए कहा कि आदिवासी समाज का विकास हो रहा है, जिसका उदाहरण खुद विधायक डोडियार हैं।

क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय ?
संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा, “अध्यक्ष महोदय, डॉ. मोहन यादव की सरकार में आदिवासी भाइयों का विकास हो रहा है। इसका उदाहरण हमारे विधायक कमलेश्वरजी हैं, जो पहले सिर पर कपड़ा बांधकर आते थे, लेकिन अब शैंपू लगाकर आ रहे हैं।” मंत्री के इस मजाक पर सदन ठहाकों से गूंज उठा।
क्या था पूरा मामला ?
दरअसल, विधायक डोडियार ने जल संसाधन मंत्री से पूरक प्रश्न पूछते हुए कहा कि उनका क्षेत्र आदिवासी बहुल है, जहां के लोग रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर हैं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें शांत रहने को कहा और कहा कि उनकी बात रिकॉर्ड में दर्ज हो चुकी है। इसी दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने चुटकी लेते हुए उनके बालों को विकास से जोड़ दिया।
विधायक डोडियार का जवाब
इस पर विधायक डोडियार ने भी तुरंत जवाब देते हुए कहा कि, “क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री बढ़ रही है, जिसे पकड़ने के लिए मैंने यह कदम उठाया है।”
सोशल मीडिया पर भी चर्चा
गौरतलब है कि कुछ समय पहले तक विधायक डोडियार के सिर पर बाल बहुत कम थे, लेकिन हाल ही में उनके घने बालों की चर्चा आम हो गई थी। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही थीं, जो अब विधानसभा तक पहुंच गई हैं। इस दिलचस्प घटना ने विधानसभा सत्र के गंभीर माहौल को हल्का कर दिया और सदन में ठहाकों की गूंज सुनाई दी।