रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के अग्रणी महाविद्यालय ने एक नई पहल की है। महाविद्यालय में विद्यार्थियों को शैक्षणिक कार्य में आने वाली समस्याओं के लिए सीधे विद्यार्थियों से चर्चा की जाएगी। इस पहल की शुरूआत महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी तथा प्राचार्य डॉ. वायके मिश्र ने की है। महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से शैक्षणिक कार्य में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए विद्यार्थियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाएगा।
पहली ही बैठक में अच्छा प्रतिसाद मिला। विद्यार्थियों ने खुले मन से अपनी शैक्षणिक समस्याओं से अध्यक्ष व प्राचार्य को रूबरू कराया।। बैठक में समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। कक्षाओं तथा प्रयोगशाला से संबंधित समस्या को निराकृत करते हुए शीघ्र ही नवीन भवन में स्थानांतरित करने पर भी सहमति दी गई। विद्यार्थी मनन त्रिवेदी ने विषय से संबंधित किताबों की उपलब्धता की समस्या बताई जिसका तुरंत निराकरण किया। भानु प्रसाद ने खेल की सुविधाओं को बढ़ाने की बात कही, तुरंत कार्यवाही करते हुए खेल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। सर्टिफिकेट कोर्स से संबंधित समस्याओं के विषय में छात्र हर्षित जैन, आफरीन सिद्दीकी ने अवगत करवाया। जिसे शीघ्र ही पूर्ण करने का आश्वासन जनभागीदारी समिति अध्यक्ष द्वारा दिया गया।
बैठक के अंत में अध्यक्ष करमचंदानी को जन्म दिवस के अवसर पर पुष्प माला से स्वागत कर बधाई दी गई। इस दौरान अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. विनोद शर्मा, हिंदी विभाग के डॉ. सीएल शर्मा, गणित विभाग के डॉ केआर पाटीदार, भूगोल विभाग के डॉ एमएल बडग़ोत्या, सोशल साइंस के डॉ एसएस मौर्य सहित अन्य समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।