रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
बारिश जनित बिजली से जुड़ी समस्याएं आम लोगो के लिए परेशानी की वजह बनने लगी और जिम्मेदार इस ओर बेखबर है। शहर के सेठजी का बाजार के कसारी दरवाजा क्षेत्र में बिजली का पोल एक सप्ताह से झुका हुआ है। पोल पर चालू स्थिति में लाइने भी लटक रही है। हादसें की आशंका में रहवासियों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि वे कई बार बिजली कंपनी व सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर चुके है। इसकी आज तक कोई सुध लेने नही आया है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
रहवासी वीरेंद्र का कहना है कि बिजली का पोल राधेश्याम परिहार के मकान की बाउंड्रीवॉल में है। यह और भी ज्यादा खतरनाक है। पिछले दिनों पोल झुक जाने से हादसा भी संभावित है। इसकी लोगों ने अलग अलग भी शिकायत की। मगर पोल सीधा नही किया गया।
ईमली का पेड़ गिरने से पोल हुए क्षतिग्रस्त
पिछले सप्ताह बारिश के दौरान सेठजी का बाजार एरिया के पास एक ईमली का पेड़ बिजली लाइनों पर गिर गया था। इससे 4 से 5 पोल झुक गए थे। उस वक्त से ही कसारी दरवाजा का यह पोल भी क्षतिग्रस्त हुआ था।
इनका कहना
बिजली पोल पर पेड़ गिरने के बाद सप्लाय बहाली के लिए पोल को तथावत रहने दिया है। मंगलवार को सुधार का कार्य किया जाएगा।
विनयप्रताप सिंह, कार्यपालन यंत्री (शहर संभाग) रतलाम।