– बॉर्डर से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन जांच बगैर नहीं होंगे रवाना
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। लोकसभा चुनाव 2024 (LOKSABHA ELECTION 2024) शांति से निपटाने के उद्देश्य से रतलाम कलेक्टर और एसपी संयुक्त रूप से मंगलवार को मध्यप्रदेश-राजस्थान की कुंडा बार्डर पहुंचे। यहां तैनात दोनो राज्यो के रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने पुलिस कर्मियों से चर्चा की।

कलेक्टर बाथम और एसपी लोढ़ा ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि लोकसभा चुनाव (LOKSABHA ELECTION 2024) के दौरान असामाजिक तत्त्वों पर रोक लगाने के साथ ही अवैध तरीके से परिवहन कर ले जा रहे हथियार, नगदी एवं शराब को लेकर नाकाबंदी की गई है। बॉर्डर से निकलने वाले हर वाहन की बारिकी से जांच करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। साथ ही बार्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर लगातार नज़रे बनाने, सीसीटीवी कैमरों को मोबाइल पर कनेक्टिविटी के संबंध में दिशा निर्देश दिए। मौके पर एडीएम राधेश्याम मंडलोई, एसडीम मनीष कुमार जैन, सरवन थाना प्रभारी नीलम सिंह चोंगण सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।