रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणा के पालन में रतलाम के समीप बंजली-सेजावता बाईपास पर सुराज कॉलोनी के लिए चिन्हित भूमि देखने के लिए ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना मौके पर पहुंचे। विधायक मकवाना ने मौके पर उपस्थित कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से योजना के संबंध में चर्चा की। इस दौरान ग्रामीण विधायक मकवाना ने मीडिया को बताया कि उक्त योजना का लाभ सीधे-सीधे निम्न और मध्यमवर्ग के लोगो को मिलेगा।
विधायक मकवाना ने बंजली-सेजावता बाईपास के फोरलेन निर्माण के दौरान सड़क के दोनों और लगभग 20 से 25 फीट की सर्विस लेन बनाए जाने की बात कलेक्टर सूर्यवंशी से कहीं। यदि सर्विस रोड बनता है तो मार्ग पर हादसों की संभावना कम होगी। दरअसल आगे जाकर उक्त मार्ग एटलेन एक्सप्रेस-वे से लिंक होने से मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ेगा, इसी कारण से सर्विस लेन बहुत ही आवश्यक है।
100 करोड़ योजना की जानकारी कलेक्टर ने दी
कलेक्टर सूर्यवंशी ने विधायक मकवाना को लगभग 100 करोड रुपये लागत से तैयार होने वाले हाउसिंग प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के परिपालन में जिले के कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिए करीब साढे तीन सौ आवासों का निर्माण होगा। गरीब वर्ग के लिए तैयार हो रही कॉलोनी को लेकर विधायक मकवाना द्वारा मुख्यमंत्री के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया।