रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्षानुसार 23वां खेल चेतना मेला 9 से 12 जनवरी 2023 तक आयोजित होगा। खेल मेले में पहली बार योग और बालिका वर्ग की हॉकी के साथ कुछ खेलों में मिनी वर्ग को शामिल गया है। खास बात यह है कि इस बार 18 विभिन्न खेलों में 7 हजार से अधिक बच्चे हिस्सा लेंगे। मेले की तैयारियों के संबंध में खेल सलाहकार, संयोजक एवं सहसंयोजकों की बैठक हुई।
खेल चेतना मेला समिति के सचिव मुकेश जैन ने बताया कि 23वां खेल चेतना मेला की तैयारियों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। आगामी 2 से 4 दिसंबर तक खेल संयोजकों द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। सभी खेल संयोजक, सहसंयोजक स्कूलों से चर्चा कर खेल मैदानों की स्थिति की जानकारी जुटाने के साथ ही आवश्यकता अनुसार मैदानों को तैयार कराने का निर्णय लिया है। बैठक के दौरान विभिन्न खेलों से जुडे़ संयोजक और सहसंयोजकों ने भी सुझाव दिए, जिस पर समिति सदस्यों द्वारा निर्णय लिए जाने के साथ उन पर चर्चा की गई।
इस बार विभिन्न तरीके के होंगे 18 खेल
23वें खेल चेतना मेले में रतलाम शहर के सभी विद्यालयों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। खेल मेले में इस बार 18 खेलों में 7 हजार से अधिक बच्चों की सहभागिता करेंगे। खेल मेले में इस बार योग, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बेडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कुश्ती, व्हॉलीवॉल, शतरंज, तैराकी, मलखंब, स्केटिंग, शूटिंग, शरीरशोष्टव की स्पर्धाएं होगी।
बैठक में यह थे प्रमुख रूप से मौजूद
खेल चेतना मेले की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में सचिव मुकेश जैन, क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, सचिव अनुज शर्मा, प्रकाश व्यास, जगदीश श्रीवास्वत, आर.सी. तिवारी, राकेश शर्मा, बलवंत भाटी, पप्पू मेहता, राजा राठौड़, रवि पंवार, दिनेश शर्मा, सुनील जैन, अमरीक राणा, जितेंद्र धुलिया, उमंग पोरवाल, जितेंद्रसिंह राणावत, अर्जुन सिसौदिया, अभिषेक गुप्ता, कृष्णगोपाल तिवारी, कपिल छपरी आदि उपस्थित थे।