रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर हिमालय इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को हॉकी के जादूगर मैजर ध्यानचंद की जयंती फ्रेंडली हॉकी मैच आयोजित कर मनाई गई। छात्र खिलाडियों में हॉकी के प्रति उत्साह देखा गया। रोमांचक मैच पश्चात स्कूल प्रभंधन ने खिलाड़ियों को मैजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डालकर अवगत कराया।
मैजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में रोमांचक मैच रतलाम हॉकी फेडर सेंटर तथा हिमालय स्कूल के छात्रों के बीच खेला गया। मैच के दौरान रतलाम हॉकी फेडर सेंटर के कोच बबलू तिवारी तथा एमपी कोच मंगल वैद विशेष रूप से मौजूद रहे।
हिमालय स्कूल के शिक्षा निदेशक एचएस खालसा तथा प्रधानाचार्या सोनल भट्ट ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने छात्रों को बेहतर जीवन निर्माण के लिए राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का संकल्प दिलाया।