40.1 C
Ratlām
Thursday, May 16, 2024

विधायक काश्यप ने समझी पीड़ा : सराफा व्यापारियों की परेशानी से चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव को कराया अवगत

पत्र लिखकर वैध माल को तत्काल सुपुर्द कराने का किया आग्रह, व्यापारियों ने चुनाव का किया था बहिष्कार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम के सराफा व्यापारियों द्वारा विधानसभा चुनाव के बहिष्कार के ऐलान के बाद व्यापारियों तथा आमजनता की परेशानी को देख विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने केंद्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा है।

पत्र में काश्यप ने बताया कि सराफा व्यापारियों द्वारा वैध बिल प्रस्तुत करने के बाद भी उनका माल नहीं छोड़ा जा रहा है। इससे परेशान होकर सराफा व्यवसायियों ने 31 अक्टूबर तक उनकी समस्या हल नहीं होने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है। काश्यप ने चुनाव प्रभारी यादव से आयोग एवं उचित स्थान पर चर्चा कर व्यापारियों तथा आम जनता को हो रही परेशानी से तत्काल मुक्ति दिलाने का अनुरोध किया है।

काश्यप ने बताया कि रतलाम का सराफा व्यवसाय देशभर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रखता है लेकिन वर्तमान में यहां के सराफा व्यापारियों को चुनाव जांच के नाम पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न शासकीय एजेंसियों द्वारा जांच के नाम पर सराफा व्यापारियों एवं आमजनता जो कि सामान्य खरीददार है, उनके माल को जब्त किया जा रहा है। इससे रतलाम का सराफा व्यवसाय बूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। काश्यप ने चुनाव प्रभारी से सराफा व्यवसायियों सहित आमजन का जो भी माल वैध है, उसे तत्काल उन्हे सुपुर्द किया जाए। इस संबंध में आयोग से चर्चा कर व्यापारियों को राहत दिलाए जाने की बात कही है।

इसलिए नाराज है व्यापारी

IMG 20231029 WA0093

आचार संहिता के चलते रतलाम में लगातार चेकिंग के दौरान सोना चांदी पकड़ा जा रहा है। सारे दस्तावेज बताने के बाद भी व्यापारियों को लगातार एक विभाग से दूसरे विभाग में चक्कर लगवाएं जा रहे है। त्यौहारी सीजन होने के कारण आर्डर के आभूषण ग्राहकों को नहीं दे पा रहे है। जिला प्रशासन की सख्ती के कारण व्यापारी परेशान है। इसी को लेकर शनिवार रात रतलाम के सराफा व्यापारियों ने एकजुट होकर 17 नवम्बर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। रतलाम सराफा व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष और मप्र सराफा व्यापारी एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष झमक भरगट ने बताया जितनी जांच रतलाम में हो रही है उतनी तो इंदौर, भोपाल सहित अन्य शहरों में भी नहीं हो रही है। हर वाहन को रोककर चेकिंग की जा रही है। सख्ती के कारण त्यौहारी सीजन में व्यापार व्यवसाय चौपट हो रहा है। चुनाव के नाम पर जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मनमर्जी कर रहे है। चेकिंग के कारण ग्राहक भी परेशान है। इस दौरान एसोसिएशन उपाध्यक्ष विशाल डांगी, सचिव रामबाबू शर्मा, कीर्ति बड़जात्या, संजय छाजेड़ सहित पूरे सराफा बाजार के व्यापारियों ने विरोध जताया। रतलाम के सराफा बाजार में व्यापारियों सहित करीब 10 हजार से अधिक लोग जुड़े है।

KK Sharma
KK Sharmahttp://www.vandematramnews.com
वर्ष - 2005 से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 17 वर्ष में सहारा समय, अग्निबाण, सिंघम टाइम्स, नवभारत, राज एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार पत्र और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज में संपादक की भूमिका का दायित्व। वर्तमान में रतलाम प्रेस क्लब में कार्यकारिणी सदस्य। Contact : +91-98270 82998 Email : kkant7382@gmail.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network