– विधायक के निर्देश पर आनन-फानन में एसपी ने फिर ली चीता और बीट प्रभारियों की बैठक

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर में बढ़ती गुंडागर्दी की घटनाओं पर विधायक चेतन्य काश्यप ने चिंता जताई है। उन्होने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से मुलाकात कर गुंडा तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने एवं चोरी घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। इस अहम बैठक उपरांत एसपी ने शहर के सभी थानों के चीता और बीट प्रभारियों की दूसरी बैठक लेकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। शहर में बढ़ती गुंडागर्दी को लेकर आमजन में भी पुलिस कार्रवाई को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
विधायक काश्यप ने कुछ दिन पूर्व भी दूरभाष पर भी एसपी से चर्चा कर उन्हे कानून व्यवस्था मजबूत बनाने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को एसपी बहुगुणा से मुलाकात के दौरान काश्यप ने कहा कि शहर में ठेला व्यवसायियों से मारपीट और रंगदारी की घटनाएं प्रकाश में आ रही है, जो काफी चिंताजनक है। आम-जनजीवन की सुरक्षा करना पुलिस का पहला दायित्व है। उन्होने ऐसी वारदातों की रोकथाम के लिए पुलिस से अपराधी तत्वों के खिलाफ कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए। ताकि आमजन भय मुक्त रह सके और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। बता दें कि पिछले दिनों रतलाम में अवैध मादक पदार्थ को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा पैदल मार्च निकाला था। इसके बाद एसपी बहुगुणा ने सभी चीता की सयुंक्त बैठक लेकर ताकीद कर निर्देश दिया था कि वह अपने स्तर पर मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दें, अन्यथा उनके द्वारा भेजी टीम ने कार्रवाई की तो इसके परिणाम काफी बुरे होंगे। उक्त निर्देश के बाद जिलेभर में मादक पदार्थ की बिक्री के खिलाफ अब तक एक दर्जन से अधिक कार्रवाई हो चुकी है। इसके अलावा कुछ मादक पदार्थ के सप्लायर भूमिगत हो चुकें हैं।