29.7 C
Ratlām
Sunday, September 24, 2023

जर्जर मार्ग की विधायक ने ली सुध : कल्याण केदारेश्वर मंदिर तक पहुंच मार्ग का जनसहयोग से होगा कायाकल्प, कल होगा भूमिपूजन

- Advertisement -

11 सदस्यीय जिर्णोधार समिति का गठन,श्रावण मास में नहीं होगी परेशानी
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
बांसवाड़ा मार्ग स्थित कल्याण केदारेश्वर मंदिर तक पहुंच मार्ग का अब कायाकल्प होने जा रहा है। इसका जिम्मा सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत ने लेते हुए एक 11 सदस्यीय जिर्णोधार समिति का गठन किया है। यह समिति जन सहयोग के माध्यम से इस सड़क का निर्माण करवाएगी। सड़क की लागत 5 लाख से अधिक की आएगी। जर्जर सड़क के खुदाई का काम बाकायदा शुरू हो गया है। सप्ताह भर में इसका भूमिपूजन भी हो जाएगा। पुरानी जर्जर सड़क से छुटकारा पाते हुए श्रावण मास में श्रद्धालु इस सड़क का लाभ उठाना भी शुरू कर देंगे। रविवार को इस सड़क मार्ग का भूमिपूजन होगा।

- Advertisement -
IMG 20230708 WA0157
जर्जर मार्ग की विधायक ने ली सुध : कल्याण केदारेश्वर मंदिर तक पहुंच मार्ग का जनसहयोग से होगा कायाकल्प, कल होगा भूमिपूजन 2


नगर से पांच किमी दूर बांसवाड़ा मार्ग स्थित अति प्राचीन कल्याण कल्याण केदारेश्वर मंदिर है जो जिले भर के अलावा आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं का केंद्र है। इसका मुख्य आकर्षण का केंद्र है यहां पहाड़ो के बीच बसे भगवान भोलेनाथ का मंदिर एंव मंदिर के ऊपर से बारिश में बहने वाला झरना है, जो मंदिर के अलावा दो अलग-अलग जगहों से भी एक साथ बहते है। श्रावण मास में भगवान भोले के दर्शन एंव झरने देखने के लिए जिले के साथ ही अन्य क्षेत्रों से भी हजारो की तादाद में श्रद्धालु यहा आते है। किंतु पिछले एक दशक से रतलाम-बांसवाड़ा मुख्य मार्ग से मंदिर तक जाने के लिए 500 मीटर की सड़क अत्यंत जर्जर एंव दयनीय स्थिति में आ चुकी है। इसको लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन को समय समय पर ध्यान आकर्षण करवाया मगर किसी भी जिम्मेदार ने इस बड़े बड़े गड्डो वाली जर्जर सड़क की सुध नही ली।

- Advertisement -


यह स्थान धार्मिक आस्था का केंद्र होने के कारण तत्कालीन कलेक्टर राजेन्द्र शर्मा ने 2011 में जरूर इस मार्ग को लेकर रुचि लेते हुए सीमेंट कॉन्क्रीट से 500 मीटर की इस सड़क का निर्माण करवाया था। मगर घटिया निर्माण के चलते यह मार्ग दो साल में ही जर्जर होने लगा अब हाल यह है की यहा से पैदल चलना भी दुश्वार हो चुका है।
क्षेत्रीय विधायक हर्षविजय गेहलोत ने इस मार्ग का मौका मुआयना करते हुए जनसहयोग से इस मार्ग का निर्माण करने के लिए श्री कल्याण केदारेश्वर जीर्णोद्धार समिति का गठन करते हुए इस जर्जर मार्ग की जेसीबी द्वारा खुदाई शुरू करवा दी। खुदाई समाप्त होते ही सप्ताह भर के अंदर इस सड़क का भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और इसी श्रावण मास में श्रद्धालु इसका लाभ लेना भी शुरू कर देंगे।
विधायक हर्षविजय गेहलोत ने बताया कि सैकड़ो बार शासन प्रशासन को इस देव स्थान की जर्जर सड़क को लेकर पत्र लिख चुके है। किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के कानों जु नहीं रेंगी। धार्मिक भावना को देखते हुए जनसहयोग से सड़क निर्माण करवाया जा रहा है। इसी श्रावण मास में श्रद्धालु एंव सैलानियों को इसका फायदा मिलेगा।

- Advertisement -
KK Sharma
KK Sharmahttp://www.vandematramnews.com
वर्ष - 2005 से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 17 वर्ष में सहारा समय, अग्निबाण, सिंघम टाइम्स, नवभारत, राज एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार पत्र और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज में संपादक की भूमिका का दायित्व। वर्तमान में रतलाम प्रेस क्लब में कार्यकारिणी सदस्य। Contact : +91-98270 82998 Email : kkant7382@gmail.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected by VandeMatram News