
– जानिए आज किन जिलों में बरसेंगे बादल, कहां चलेगी लू
भोपाल/ रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश में मई के महीने में सावन-भादौ जैसा मौसम देखने को मिल रहा है। प्रदेश में आज गुरुवार को भी 35 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ग्वालियर-चंबल में लू चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को रतलाम, धार, देवास, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सतना, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, शाजापुर, शहडोल, उमरिया, रीवा, मऊगंज, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर और नर्मदापुरम में तेज आंधी और बारिश होने की संभावना है। इसी तरह गुरुवार को अलीराजपुर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर और छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, बैतूल, हरदा, बड़वानी में आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि प्रदेश में मई के महीने में किसी न किसी जिले में बारिश हो रही है। बुधवार को 13 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का दौर रहा। कुछ जिलों में ओले भी गिरे। भोपाल-इंदौर में दोपहर तक तेज गर्मी रही, लेकिन इसके बाद हल्की बारिश शुरू हो गई। रतलाम में तेज हवा के चलने से बुधवार का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीहोर के कई गांवों में ओले गिरे। विदिशा और रतलाम में तेज आंधी चली। मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर में चक्रवात, ट्रफ लाइन से मौसम प्रभावित हुआ। वहीं बुधवार को छतरपुर का खजुराहो सबसे गर्म रहा। यहां पारा 46 डिग्री और नौगांव में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह प्रदेश के टीकमगढ़ में 44.5 डिग्री, गुना में 44.4 डिग्री, शिवपुरी में 44.2 डिग्री, सतना में 43.6 डिग्री, दमोह में 42 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने गुरुवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में लू की चेतावनी जारी की है।
15 जून तक आ सकता है मानसून
इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होंगे जो 2 जून तक चलेंगे। बात करें मानसून की तो मध्य प्रदेश में इस बार मानसून समय से पहले पहुंच सकता है। केरल में मानसून की संभावना 26 और 27 जून के बीच बन रही हर। इस मान से प्रदेश में झमाझम मानसून 15 जून तक आ सकता है।