36.1 C
Ratlām
Thursday, May 22, 2025

MP Weather Alert : मई में सावन-भादों जैसे हालात, आज भी रतलाम सहित इन जिलों में बारिश के आसार 

MP Weather Alert : मई में सावन-भादों जैसा हाल, आज भी रतलाम सहित इन जिलों में बारिश के आसार 

–  जानिए आज किन जिलों में बरसेंगे बादल, कहां चलेगी लू

भोपाल/ रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश में मई के महीने में सावन-भादौ जैसा मौसम देखने को मिल रहा है। प्रदेश में आज गुरुवार को भी 35 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ग्वालियर-चंबल में लू चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को रतलाम, धार, देवास, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सतना, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, शाजापुर, शहडोल, उमरिया, रीवा, मऊगंज, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर और नर्मदापुरम में तेज आंधी और बारिश होने की संभावना है। इसी तरह गुरुवार को अलीराजपुर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर और छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, बैतूल, हरदा, बड़वानी में आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

बता दें कि प्रदेश में मई के महीने में किसी न किसी जिले में बारिश हो रही है। बुधवार को 13 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का दौर रहा। कुछ जिलों में ओले भी गिरे। भोपाल-इंदौर में दोपहर तक तेज गर्मी रही, लेकिन इसके बाद हल्की बारिश शुरू हो गई। रतलाम में तेज हवा के चलने से बुधवार का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीहोर के कई गांवों में ओले गिरे। विदिशा और रतलाम में तेज आंधी चली।  मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर में चक्रवात, ट्रफ लाइन से मौसम प्रभावित हुआ। वहीं बुधवार को छतरपुर का खजुराहो सबसे गर्म रहा। यहां पारा 46 डिग्री और नौगांव में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह प्रदेश के टीकमगढ़ में 44.5 डिग्री, गुना में 44.4 डिग्री, शिवपुरी में 44.2 डिग्री, सतना में 43.6 डिग्री, दमोह में 42 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने गुरुवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में लू की चेतावनी जारी की है।

15 जून तक आ सकता है मानसून

इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होंगे जो 2 जून तक चलेंगे। बात करें मानसून की तो मध्य प्रदेश में इस बार मानसून समय से पहले पहुंच सकता है। केरल में मानसून की संभावना 26 और 27 जून के बीच बन रही हर। इस मान से प्रदेश में झमाझम मानसून 15 जून तक आ सकता है।

https://www.kamakshiweb.com/
Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page