27.9 C
Ratlām
Friday, December 6, 2024

स्वरांजलि : महाराष्ट्र समाज की संगीतमय श्रद्धांजलि, लताजी के नगमों ने किया भाव-विभोर

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आँख में भर लो पानी…, वो जब याद आए बहुत याद आए… सहित तमाम प्रस्तुतियां मंच से देकर महाराष्ट्र समाज ने सरस्वती उपासक स्वर साम्रागी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। हिन्दी व मराठी  गीतों की प्रस्तुति देकर कलाकारों ने सभी को कार्यक्रम में भाव-विभोर कर दिया।
अवसर था महाराष्ट्र समाज द्वारा आयोजित स्टेशन रोड़ स्थित भवन में श्रद्धांजलि एवं स्वरांजलि कार्यक्रम का। कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश वंदना से हुई। इस दौरान कलाकार विजया संत, डॉ. पूर्णिमा सुभेदार, संगीता जैन, पूजा पटवा, अरुणा सोनी, निर्वि पितलिया, आकांक्षा मुले, किरण छाबड़ा, पीयूष नेने, यामिनी सोनी, रिदम मिश्रा, साई शिखा नायडू आदि ने सुन्दर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संयोजन भूषण बर्वे  एवं विरेन्द्र कुलकर्णी ने किया।कार्यक्रम का संचालन मिलिन्द करंदीकर ने किया |

IMG 20220214 WA0059
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि

इन्होंने दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में डॉ. मुरलीधर चाँदनीवाला, महाराष्ट्र समाज ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. संजय वाते, पूर्व महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, डॉ. पूर्णिमा सुभेदार, वरिष्ठ पत्रकार श्रेणिक बाफना, रंगकर्मी कैलाश व्यास , आशीष दशोत्तर, फोटो जर्नलिस्ट लगन शर्मा, डॉ. श्वेता विन्चुरकर, डॉ. स्नेहा पंडित, नरेन्द्र त्रिवेदी, समाजसेवी विशाल कुमार वर्मा, महाराष्ट्र समाज उपाध्यक्ष राजेन्द्र वाघ, वीरेन्द्र वाफगांवकर, अनुराग लोखंडे, श्यामकांत भोरकर, शारदा महिला मण्डल की कविता कुलकर्णी  आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network