– समिति प्रभारी संघवी को नहीं जनहित के कार्यों में दिलचस्पी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
अनियमित्ता और धांधलियों के चलते रतलाम नगर निगम सुर्ख़ियों में बना हुआ है। निगम अधीन प्रकाश विभाग में परषिद और एमआईसी की अनुमति बगैर मस्टरकर्मी को नियुक्त करने और वेतन भुगतान का गंभीर मामला सामने आया है। भाजपा पार्षद रत्नदीप सिंह (शक्ति बन्ना) ने मंगलवार को निगम कमिश्नर हिमांशु भट्ट के नाम शिकायत और प्रमाण प्रस्तुत कर मामले की जांच कर दोषी प्रकाश विभाग अधिकारी हनीफ शेख के खिलाफ एफआईआर की मांग की है।
नगर निगम में भाजपा की छठवीं परिषद शुरुआतों से विवाद और अनियमित्ताओं को लेकर चर्चा में है। कालिका माता और त्रिवेणी मेलों में सांस्कृतिक आयोजन के अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के कार्यों और खरीदी में हुई आर्थिक अनियमित्ताओं की चर्चाओं का दौर ख़त्म नहीं हुआ की मंगलवार को सेडमैप के अतिरिक्त निगम में मस्टर के नाम पर कर्मी को नियुक्त कर वेतन भुगतान की गंभीर शिकायत हुई है। सत्ताधारी भाजपा के पार्षद रत्नदीप सिंह ने प्रमाणों के साथ निगम कमिश्नर भट्ट के नाम शिकायत उपायुक्त विकास सिंह सोलंकी को सौंपी। मामले में भाजपा पार्षद रत्नदीप ने वंदेमातरम् न्यूज को चर्चा के दौरान बताया कि नियमों को नजर अंदाज कर प्रकाश विभाग प्रभारी शेख ने उक्त अनियमित्ता की है। इससे उनके द्वारा शासन की राशि का दुरूपयोग करने के अलावा नियुक्त मस्टरकर्मी को स्थायी नोकरी का भी प्रलोभन दिया गया है। मुद्दे पर चर्चा के दौरान विभाग अधिकारी शेख ने बताया कि मुझे शिकायत के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
समिति प्रभारी संघवी को नहीं जनहित के कार्यों में दिलचस्पी
नगर निगम चुनाव बाद प्रकाश विभाग की जिम्मेदारी पहली बार चुनाव जीतकर पहुंचे अक्षय संघवी को सौंपी गई है। वंदेमातरम् न्यूज ने पड़ताल में पाया कि भाजपा पार्षद सिर्फ प्रभारी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, जबकि उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच में विभाग समिति प्रभारी संघवी की भूमिका भी कम नहीं हैं। सूत्रों की मानें तो समिति प्रभारी संघवी आमजन की शिकायत और समस्याओं से दूर रहकर सिर्फ विभाग की खरीदी में रूचि रखते हैं। हाल ही उनके द्वारा नेहरू स्टेडियम में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया, जिसमें उनके द्वारा बड़े पैमाने पर निगम की राशि से खरीदी की और निगम के कर्मचारियों को निजी टूर्नामेंट की तैयारी में दिन-रात जुटाया गया था।