26.9 C
Ratlām
Saturday, September 14, 2024

जैन मंदिर की करोड़ों रुपए मूल्य की 7.09 हेक्टेयर शासकीय भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
ग्राम सनावदा में फोरलेन बायपास के समीप महिंद्रा शोरूम के सामने श्री रखब देव जैन मंदिर (लालचंद्र जी का मंदिर) कि लगभग 35 करोड़ रुपये कीमत की लगभग 36 बीघा शासकीय भूमि को आज जिला प्रशासन के अमले ने जहूर खां पिता मोहम्मद खां, सिराज खां पिता अयूब खां, मसरूफ खां पिता अब्दुल हमीद के अवैध कब्जे से मुक्त कराकर भूमि का कब्जा जैन मंदिर के ट्रस्टियों को सुपुर्द किया।

IMG 20220208 WA0281

ग्राम सनावदा में सर्वे क्रमांक 24 एवं 23 की भूमि रकबा 4.9000 हेक्टेयर एवं 2.1900 हेक्टेयर लगभग 36 बीघा भूमि को आज नायब तहसीलदार रतलाम शहर पूर्वी भाग के समक्ष प्रकरण क्रमांक 0006/अ-68/2021-22 के आदेश पत्र क्र. 230/रीडर-1/2022 दिनांक 2/2/22 के अनुपालन में जिला प्रशासन के अमले ने अवैध कब्जे से मुक्त कराई।
इस अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में मौके पर शहर एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला, सीएसपी हेमंत चौहान, तहसीलदार  गोपाल सोनी, नायब तहसीलदार मनोज चौहान, आरआई शुभम तिवारी, हल्का पटवारी ज्योति पुनवर, सालाखेड़ी चौकी प्रभारी मुकेश यादव एवं श्री जैन मल्लिनाथ ट्रस्ट बोर्ड के अंतर्गत श्री रखब देव जैन मंदिर (लालचंद जी का मंदिर) के ट्रस्टी एवं जैन समाज के गणमान्य नागरिकों सहित सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
जैन समाज की करोड़ों रुपए की जमीन कई दशकों से अवैध कब्जाधारियों के अतिक्रमण में थी। मुक्त होने पर जैन श्री संघ के अध्यक्ष एवं ट्रस्टियों ने जिलाधीश एवं जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को धन्यवाद प्रेषित किया है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network