रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पत्रकारिता का व्यवसाय जोखिम और प्रतिदिन चुनौती भरा है। इस पेशे में सार्वजानिक हितों की उपेक्षा नहीं की जा सकती। पारदर्शिता से पत्रकारिता की जाए तो बेहतर रहता है। आज का समय तकनीकी के नए नए रूप लेता हुआ नजर आ रहा है। इसलिए पत्रकारिता में अपडेट रहने की बहुत आवश्यकता है।
यह बात वरिष्ठ पत्रकार श्रेणिक बाफना ने सृजन कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा सम्मान समारोह के अवसर में कही। वरिष्ठ पत्रकार ऋषिकुमार शर्मा ने कहा की पत्रकारिता के पेशे को नीलकंठ महादेव के सामान है। जो इस व्यवसाय से जुड़ गया वो जीवन भर विषपान करता है, निर्भीकता के साथ अपने निजी विचारों को छोड़ कर आमजन की समस्याओं को शासन व समाज के सामने मुखरता से प्रकाशित करता है। यही उसका नैतिक धर्म है।
सृजन महाविद्यालय द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार श्रेणिक बाफना व ऋषिकुमार शर्मा को उनके द्वारा पत्रकरिता में किए उच्च कार्यों के लिए सम्मान रूपी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी ने कहा पत्रकार को अपनी दृष्टि शासन व समाज की गतिविधियों पर रखना ही उसकी जिम्मेदारी है। पत्रकार की नजर से कोई चीज छूटना नहीं चाहिए। रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश गोस्वामी ने विशेष अतिथि के रूप में कहा पत्रकारिता का व्यवसाय श्रम साध्य के साथ-साथ समाज में गरिमा का स्थान भी है।
सम्मान समारोह परंपरा की शुरूआत
सृजन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड साइंस के चेयरमैन अनिल झलानी ने स्वागत उद्बोधन में कहा की आज राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के मौके पर हम पत्रकार की सेवाओं के योगदान के लिए सम्मान समारोह की परम्परा की शुरुआत कर रहें हैं जिसे निरंतर प्रति वर्ष किया जाएगा। सृजन महाविद्यालय का उद्देश्य समाज में नए जुझारु और जिज्ञासु पत्रकार तैयार करना है, जो समाज को नई दिशा दिखाने में खरे उतरें। कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों कविता व्यंग व भाषण की प्रस्तुति देकर अपनी कला से परिचय कराया। कार्यक्रम में शहर के उपस्थित पत्रकारों में सुरेंद्र जैन, नरेंद्र जोशी, रमेश टाक, गोविन्द उपाध्याय, हेमंत भट्ट, भुवनेश पंडित, मिश्रीलाल सोलंकी, नीरज शुक्ला, तुषार कोठारी, सहित पत्रकार जगत से जुड़े शहर के लगभग सभी मीडिया कर्मी मौजूद रहे। संचालन लेखक-कविताकार निसर्ग दुबे ने किया। आभार भाषण सृजन महाविद्यालय पत्रकरिता विभाग के प्राचार्य डॉ. मोहन परमार ने माना।