27.9 C
Ratlām
Friday, December 6, 2024

मादक पदार्थ : ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, कार्रवाई से बेख़ौफ तस्कर

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
जिले में मादक पदार्थ तस्करी की अवैध गतिविधियां लगातार सक्रिय बनी हुई है। जावरा शहर पुलिस ने बीती शाम मुखबिर की सूचना पर ब्राउन शुगर के साथ एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जुटी पुलिस ब्राउन शुगर आरोपी कहाँ से लाए, यह अभी नहीं उगलवा सकी।
सोमवार शाम करीब 7.30 बजे अजमेरी गेट चौराहा पर जावरा शहर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-14 एनई-6559 पर सवार संदिग्ध महिला सहित दो अन्य पुरुषों की तलाशी ली। आरोपी महिला अफसाना उर्फ़ हुमेरा पति एजाज मेव निवासी दलौदा के पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की। महिला आरोपी अफसाना के साथ तस्करी में लिप्त आरोपी अकरम पिता सिकंदर खान निवासी फतेहगढ (दलौदा) के अलावा शाकिर उर्फ़ मुर्गा पिता हमजा बक्शशाह निवासी जावरा को भी गिरफ्तार किया गया। मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी के मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। थाना प्रभारी वीडी जोशी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों को 5 अप्रैल को कोर्ट में पेश कर रिमांड के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।
तीन दिन पूर्व बड़ी मात्रा में पकड़ा जा चुका डोडाचूरा
जावरा के औधोगिक क्षेत्र पुलिस ने 2 अप्रैल की रात भैसाना फंटे से एक्सयूपी कार से तस्करी कर ले जाते हुए 1 क्विंटल 45 किलो 800 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया। आरोपी कार चालक जितेंद्र पिता प्रेमदास बैरागी निवासी देडा (जोधपुर) 2 लाख 31 हजार का अवैध डोडाचूरा नीमच से छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में तस्करी कर ले जा रहा था।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network