रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम के लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में 6 व 7 अक्टूबर-2021 की दरमियानी रात सनसनीखेज चोरी की वारदात में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सनसनीखेज इस वारदात में शामिल मुख्य आरोपी फरियादी महिला का पड़ोसी युवक और उसके दो अन्य साथी शामिल हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से चोरी की गई राशि के अतिरिक्त 9 लाख से अधिक लागत के सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए हैं।
गुरुवार दोपहर एसपी गौरव तिवारी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पूरे मामले में जांच उपरांत औद्योगिक क्षेत्र पुलिस टीम ने आरोपी युवराज उर्फ भोला पिता मोहनलाल सिलरा (23) निवासी लक्ष्मणपुरा के अलावा आरोपी अभिषेक उर्फ कुणाल पिता मदनलाल परमार (19) निवासी रेलवे कॉलोनी एवं हेमंत उर्फ टीमू पिता शंकरलाल परमार (21) निवासी राजस्व कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों ने फरियादी अनीता फ्रांसिस पति एडी फ्रांसिस के घर के बाहर का लोहे का दरवाजा जाली से काटकर अंदर घुसे थे। वारदात के दौरान युवराज अंदर नहीं गया था। पहचान और आवाज उजागर होने के डर से उसने दो साथी अभिषेक और हेमंत को नकाब पहनाकर प्रवेश कराया था। बड़े पैमाने पर लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में हुई चोरी की गंभीरता पर एसपी तिवारी के द्वारा घटनास्थल का दौरा कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वारदात के बाद रुपए का बंटवारा कर तीनों ने 53-53 हजार रुपए लिए थे। आरोपी युवराज ने उसी राशि से 25 हजार रुपए में पुरानी मोटरसाइकिल खरीदी थी, जबकि आरोपी अभिषेक उर्फ कुणाल ने नई वाशिंग मशीन ली थी। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को अन्य अनसुलझी चोरी के मामले में पूछताछ के लिए न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड मांगने की कार्रवाई भी कर रही है।