पड़ोसी युवक ने दोस्तों के साथ मिल दिया था लाखों रुपए की चोरी को अंजाम, एसपी ने किया खुलासा

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। 
रतलाम के लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में 6 व 7 अक्टूबर-2021 की दरमियानी रात सनसनीखेज चोरी की वारदात में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सनसनीखेज इस वारदात में शामिल मुख्य आरोपी फरियादी महिला का पड़ोसी युवक और उसके दो अन्य साथी शामिल हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से चोरी की गई राशि के अतिरिक्त 9 लाख से अधिक लागत के सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए हैं।
गुरुवार दोपहर एसपी गौरव तिवारी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पूरे मामले में जांच उपरांत औद्योगिक क्षेत्र पुलिस टीम ने आरोपी युवराज उर्फ भोला पिता मोहनलाल सिलरा (23) निवासी लक्ष्मणपुरा के अलावा आरोपी अभिषेक उर्फ कुणाल पिता मदनलाल परमार (19) निवासी रेलवे कॉलोनी एवं हेमंत उर्फ टीमू पिता शंकरलाल परमार (21) निवासी राजस्व कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों ने फरियादी अनीता फ्रांसिस पति एडी फ्रांसिस के घर के बाहर का लोहे का दरवाजा जाली से काटकर अंदर घुसे थे। वारदात के दौरान युवराज अंदर नहीं गया था। पहचान और आवाज उजागर होने के डर से उसने दो साथी अभिषेक और हेमंत को नकाब पहनाकर प्रवेश कराया था। बड़े पैमाने पर लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में हुई चोरी की गंभीरता पर एसपी तिवारी के द्वारा घटनास्थल का दौरा कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वारदात के बाद रुपए का बंटवारा कर तीनों ने 53-53 हजार रुपए लिए थे। आरोपी युवराज ने उसी राशि से 25 हजार रुपए में पुरानी मोटरसाइकिल खरीदी थी, जबकि आरोपी अभिषेक उर्फ कुणाल ने नई वाशिंग मशीन ली थी। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को अन्य अनसुलझी चोरी के मामले में पूछताछ के लिए न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड मांगने की कार्रवाई भी कर रही है।  

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News