खबर पर लगी मुहर… आरपीएफ ने ओवरब्रिज से पकड़े 4 सटोरिये, 12 हजार 760 रुपए जब्त कर जीआरपी को सौंपा

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रेल मंडल के रतलाम जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 और प्लेटफॉर्म नंबर-7 के वाहन पार्किंग पर जुए-सट्टे की गतिविधियों के खिलाफ आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) अलर्ट हो गया है। रेलवे सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडेंड श्रीकुमार कुरुप के निर्देश पर रिजर्व फोर्स ने 4 सटोरियों को प्लेटफॉर्म नंबर-7 के पैदल ओवरब्रिज से ऑनलाइन रंगेहाथ सट्टा लिखते हिरासत में लिया। रतलाम रेल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्रवाई के दौरान आईपीएफ मोहम्मद आर अंसारी सहित रेलवे सुरक्षा बल को भनक तक नहीं लगने दी।

जीआरपी प्रभारी जेएल अहिरवार ने बताया कि आरपीएफ उपनिरीक्षक विजयसिंह मीणा ने चारों सटोरिये चेतन पिता जगमोहन राजावत (52) निवासी रेलनगर, सुनील पिता नाथूलाल माहेश्वरी (55) निवासी तेजानगर, प्रीतमसिंह पिता झमूरासिंह माली (70) निवासी विनोबानगर एवं शांतिलाल पिता जयनारायण (70) निवासी मुखर्जीनगर को कार्रवाई के लिए सौंपा था। आरपीएफ की ओर से हिरासत में लिए गए चारों आरोपियों से जब्त 4 मोबाइल सहित 12 हजार 760 रुपए भी सौंपे गए।

आरपीएफ की गोपनीय तरीके से हुई उक्त कार्रवाई के बाद रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित अवैधानिक जुए-सट्टे के अड्डों पर हड़कंप व्याप्त है। उक्त कार्रवाई के बाद आसपास की रहवासी कॉलोनियों में निवासरत रेलवेकर्मियों के परिवार में हर्ष का माहौल व्याप्त है। रेलवेकर्मियों को आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) से उक्त कार्रवाई निरंतर जारी रखने की आशा है, जिससे उनके परिवार के बच्चे दलदल रूपी जुए-सट्टे जैसे घिनौने कृत्य में लिप्त होने से बच सके।

मामले में रेलवे सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडेंड श्रीकुमार कुरुप ने वंदेमातरम् न्यूज से चर्चा के दौरान बताया कि रेलवे परिसर में अवैध गतिविधियों को लेकर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, विभागीय स्तर पर किसी की भी संलप्तिता पाई जाती है तो उसे किसी भी सूरत में नहीं बख्क्षा जाएगा।

Related articles

चाकूबाजी का मामला : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी पहुंचे जेल, पुलिस को अब आशु बना की तलाश

- आशु ने वारदात के बाद आरोपियों को फरार कराने और हथियार छिपाने में निभाई थी भूमिकारतलाम, वंदेमातरम्...

प्रकट कार्यक्रम : 21 दिवसीय RSS के शिक्षा वर्ग का हुआ समापन, 300 से अधिक स्वयंसेवकों ने लिया भाग

लोक कल्याणकारी भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए संघ की स्थापना हुई - बलिराम पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।राष्ट्रीय स्वयंसेवक...

ये अंदर की बात है!…पूछपरख नहीं फोटो खिंचाने का कर लिया बंदोबस्त, भाजपा संगठन के दो अलग-अलग चेहरे, और शिकायत के बाद भी ठेकेदारों...

असीमराज पांडेय, केके शर्मा, जयदीप गुर्जररतलाम। जिला पंचायत की माननीया की पार्टी में भले पूछ परख नहीं है,...

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...
error: Content is protected by VandeMatram News