सौगात : अब राम नगर चौराहा से जाना जाएगा पंचेड़ – विधायक मकवाना

0
586

क्षेत्र में 33 लाख के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण, जल्द मिलेगी ग्रामीणों को सुविधा

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले की ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचेड़ अब राम नगर चौराहा पर नव निर्मित स्वागत द्वार की वजह से जाना जाएगा। यह बात विधायक दिलीप मकवाना ने शनिवार को ग्राम पंचेड़ में डाॅ. केशव बलिराम हेडगेवार द्वार लोकार्पण के अवसर पर कही। इसके साथ ही 28 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया गया।

विधायक मकवाना ने बताया कि विकास कार्यों में 3 लाख की लागत से निर्मित यात्री प्रतीक्षालय व सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण व 25 लाख से ग्रेवल सड़क का भूमिपूजन किया। विधायक मकवाना ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में महापुरुषों के नाम से इस तरह के स्वागत द्वार का निर्माण होना चाहिए ताकि सामाजिक सेवा के क्षेत्र में आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा व मार्गदर्शन मिल सके।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता बाबूलाल कर्णधार, मंडल अध्यक्ष दिनेश धाकड़, विवेकानंद चैधरी, उपसरपंच धर्मेंद्र जाट, जिला पंचाायत सदस्य प्रतिनिधि पवन जाट, जनपद उपाध्यक्ष हितेंद्र भाटी, जनपद सदस्य राधेश्याम बोडाना, मोहन चैधरी, पुखराज जाट सहित पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

https://www.kamakshiweb.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here