भोपाल, वंदेमातरम् न्यूज। एमपीएमएसआरयू के 29 वे स्थापना दिवस पर भोपाल में यूनियन के गतिविधि केंद्र का शुभारंभ सीटू के राष्ट्रीय महासचिव कोम प्रमोद प्रधान द्वारा किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता अनीता तालुकदार, प्रदेशिक अध्यक्ष संजय सिंह तोमर, प्रदेशिक उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, महासचिव अनुराग सक्सेना, कोषाध्यक्ष कॉम वीरेश पांडे की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ।

कॉम प्रमोद प्रधान ने कहा कि एमआर यूनियन एक जुझारू संगठन है जो कि विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। दवा कंपनियों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते है, दवाओं पर 0 प्रतिशत जीएसटी का मुद्दा हो, या न्यूनतम वेतन, या पेंशन योजना का विवाद हेतू भी आगामी दिनों में आन्दोलन चलाकर संघर्ष जारी रहेगा ऐसी उम्मीद है। महासचिव अनुराग सक्सेना ने कहा कि आगामी 10 जुलाई को प्रदेश में समस्त इकाई सरकार को अपनी विभिन्न लंबित मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। समारोह को अनीता तालुकदार, प्रदेशिक उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, शैलेंद्र शर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कॉम बादल सरोज, कॉम नीना शर्मा, कॉम जसविंदर सिंह, कॉम पूषण भट्टाचार्य, कॉम मनीष ठक्कर, सचिन तलरेजा, वीरेंद्र सिंह रावल साहित विभिन जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर संगठन द्वारा कॉम प्रमोद एस के तालूकदार, कॉम आर एन घोष, कॉम पी आर डे को श्रद्धांजलि अर्पित की समारोह का संचालन प्रादेशिक अध्यक्ष संजय सिंह ने एवम् कॉम शैलेंद्र शर्मा ने संघ की पृष्ठ भूमि पर विस्तृत जानकारी दी।